शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर
गंजाम में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए ब्रह्मपुर में रेड जोन के गांवों में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके तहत 114 गांवों को कवर किया गया है. यहां की जनसंख्या 159511 है. इस दौरान 326 में कोरोना के लक्षण देखने को मिले हैं, जबकि सहरुग्णता वालों की संख्या 1730 मिली है. लक्षण वाले व्यक्तियों का परीक्षण किया जा रहा है. कोविद मॉनिटर कॉमोरबिड्स पर रोजाना नजर रख रहे हैं. यह जानकारी एसडीएम ब्रह्मपुर ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने बताया कि सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करते पाये गये बेएमसी क्षेत्र में और 17 दुकानें सील की गयी हैं. एसडीएम ने लोगों से सहयोग की अपील की है. साथ ही बीडीओ और एमओ के साथ उपजिलाधिकारी ने कोविद की स्थिति की समीक्षा करने के लिए पत्रापुर ब्लॉक के बरटाल जीपी के दूरदराज क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने तहसीलदार और आईआईसी को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया, ताकि कोरोना विस्तार पर नियंत्रण पाया जा सके.