कटक. लायंस क्लब ऑफ कटक वेलवेट द्वारा लायन नीलम शाह के नेतृत्व में लायन भक्ति उदेशी की अध्यक्षता एवं सचिव लायन संयुक्ता गोयनका द्वारा निर्धारित कार्यक्रम वन मल्टीपल वन एक्टिविटी के तहत स्वास्थ्य सभी के लिए कार्यक्रम के अंतर्गत जरूरतमंदों के बीच 100 लोगों को मास्क वितरित किए गए. इस कार्य को करने के लिए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन कोविद-19 के नियमों का पूरी तरह पालन किया गया. सदस्यों द्वारा अपने अपार्टमेंट में काम करने वाले वॉचमैन, सफाई कर्मचारी, कामवाली बाई एवं उनके पूरे परिवार के लिए कपड़ों से बने मास्क प्रदान किए गए. वेलवेट द्वारा जारी मिशन सभी कार्य के तहत कटक के विभिन्न इलाकों में खाद्य सामग्री पूरे महीने का राशन एवं सेनिटाइजेशन अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया. वेलवेट के द्वारा अपने दत्तक लिए हुए गांव बेंतुआ में 700 से अधिक मास्क एवं पूरे महीने की राशन सामग्री वितरित की गई. इसके अलावा भी सभी सदस्य मार्च 20 तारीख से इस सेवा कार्य में अग्रसर अपनी भूमिका निभा रहे हैं. कस्तूरबा गांधी कन्या आश्रम, सालेपुर वृद्धाश्रम एवं अनाथ आश्रम में जाकर वहां के लोगों को सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइंस के द्वारा उनको सतर्क रहने, कोरोना वायरस से किस तरह बचा जाए, इसकी जानकारी दी जा रही है. इन सभी जगहों पर सेनिटाइजेशन का सारा सामान एवं राशन सामग्री वेलवेट के सदस्यों द्वारा वितरित की जा रही है.
आर्थिक सहायता प्रदान की गई
वेलवेट द्वारा संपादित सभी सेवा कार्य में मजबूत स्तंभ लायन रत्ना कंदोई, कुसुम खंडेलवाल, नीलम शाह, संगीता करनानी, स्नेह पच्चीसिया, मधु बागरोदिया, नीति गोएनका, रीमा केड़िया, उर्मिला मोदी, संगीता साह, मीनू मोदी, अर्चना अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, कल्पना ठक्कर, सुनीता गुप्ता, संगीता पोद्दार, नवीना अग्रवाल, दीपा कंदोई, आभा मुरारका, कविता पटोडिया, किरण सराओगी, सुनीता बाबू, मंजू अग्रवाल द्वारा वित्त सहायता प्रदान की गई.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …