भुवनेश्वर. इस माह के अंत तक दसवीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिये जाएंगे. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रामाशीष हाजरा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नतीजे घोषणा किस निश्चित तिथि में होगी इस बारे में एक–दो दिनों में बता दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने कहा था कि दसवीं बोर्ड के नतीजे 31 जुलाई तक घोषित कर दिये जाएंगे.