भुवनेश्वर. शनिवार को भुवनेश्वर से 111 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. भुवनेश्वर नगर निगम ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. बीएमसी द्वारा बताया गया कि आज पहचान किये गये कोरोना संक्रमितों में 62 संगरोध से मिले हैं, जबकि स्थानीय संक्रमण के 49 मामले हैं. आज के मामलों को मिलाकर भुवनेश्वर में कुल कोरोना संक्रमितों की सख्या बढ़कर 1828 हो गई है. इसमें से 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 863 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. भुवनेश्वर में 962 सक्रिय मामले हैं.
इधर, कटक जिले में शनिवार को संक्रमित हुए 47 लोगों के संबंध में कटक जिला प्रशासन ने अधिक जानकारी दी है. जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इसमें से सर्वाधिक 35 मामले कटक नगर निगम (सीएमसी) इलाके के हैं. इसी तरह निश्चिंतकोईली प्रखंड से 1, डमपड़ा इलाके से 1, कंटापडा इलाके से 2, सालेपुर से 1, तिगिरिया से 5 तथा टांगी इलाके से 1 करोना संक्रमित पाये गये हैं.