
गोविंद राठी, बालेश्वर
पोस्ट लॉकडाउन अवधि में शहरी स्लम में महिलाओं की आय उपार्जन के लिए सेन्टर फार केटालयसिंग चेन्ज (सी 3) ने उदयनगर स्लम में तीन सिलाई मशीनों और सामग्रियां मुफ्त में प्रदान की. माँ शक्ति एसएचजी ग्रुप को एक मास्क उत्पादन इकाई भी प्रदान की. समूह के सदस्य मास्क का उत्पादन कर रहे हैं एवं गरीब लोगों को मुफ्त में वितरण करने के साथ समुदाय में भी बेच रहे हैं. अब उन्हें यूनिट से आय होने की सूचना माँ शक्ति एसएचजी की सचिव नमिता बारिक ने दी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
