Home / Odisha / ओडिशा में आठ कोरोना संक्रमितों की मौत

ओडिशा में आठ कोरोना संक्रमितों की मौत

  • छह की जान कोरोना से गयी, जबकि दो अन्य वजहों से मरे

  • कोरोना से कुल मौतों की संख्या 120 हुई

भुवनेश्वर. गत 24 घंटों में ओडिशा में आठ कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी है. छह की मौत कोरोना से हुई है, जबकि दो अन्य वजहों से मरे हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 120 तथा अन्य वजहों से मरने वालों की संख्या 33 हो चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. विभाग द्वारा दी गई जानाकारी के अनुसार, इनमें से तीन गंजाम जिले के हैं, जबकि रायगड़ा, भद्रक व गजपति जिले से 1-1 शामिल हैं. मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गंजाम जिले के 44 साल के एक पुरुष कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. वह डाइबिटिज की बीमारी से पीड़ित था. रायगड़ा जिले के एक 71 साल के एक पुरुष कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. वह भी डाइबिटिज व हाईपर टेंशन तथा क्रोनिक किडनी की बीमारी से पीडित थीं. गजपति जिले के एक 53 साल के पुरुष कोरोना संक्रमित की भी मौत हुई है. इसी तरह गंजाम जिले के 59 साल की महिला की मौत हो गई है. गंजाम जिले के एक और कोरोना संक्रमित 50 साल की महिला की मौत हो गई है. इसी तरह भद्रक जिले के 60 साल के एक कोरोना संक्रमित की भी मौत हो गई है. वह हाईपर टेंशन व डाइबिटिज से पीड़ित था.

इधर, अन्य कारणों से खुर्दा जिले का एक 75 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. इनकी मौत इंट्रा सेरेब्रल हेम्ब्रेज और दिमागी संक्रमण के कारण हुई है. इसी तरह से नयागढ़ जिले का एक 40 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, यह कैंसर और अन्य बीमारी से जूझ रहा था.

जयपुर शहरी निकाय चार दिनों के लिए शटडाउन

कोरोना की रोकथाम के लिए कोरापुट जिला प्रशासन ने जयपुर नगरपालिका क्षेत्र को चार दिनों के लिए शटडाउन घोषणा की है. जिला प्रशासन ने इस बारे में निर्देश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि आज रात 12 बजे से 28 की रात 12 बजे तक शटडाउन रहेगा. इस दौरान घर-घर घूमकर लोगों के कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों के लिए सर्वे किया जाएगा.

Share this news

About desk

Check Also

अटल बिहारी वाजपेयी: एक महान राजनेता और कवि

राजनीतिक विज्ञान और हिंदी साहित्य में स्नातक की शिक्षा ली और समाज सेवा के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *