Home / Odisha / तेरापंथ महिला मंडल कटक की साधारण सभा का आयोजन

तेरापंथ महिला मंडल कटक की साधारण सभा का आयोजन

शैलेश कुमार वर्मा, कटक

अभी देश ही नहीं पूरे विश्व की विकट स्थिति है. कोरोना जैसी महामारी के कारण कोई भी एक-दूसरे से नहीं मिल पा रहे हैं और न ही संस्थाएं अपने कार्यक्रम आयोजित कर पा रही हैं, लेकिन ऐसी असंभव परिस्थिति में भी हम सबने निदान खोज लिया है और आज के इस डिजिटल युग में सभी संस्थायें विभिन्न एप के द्वारा अपने अपने प्रोग्राम आयोजित कर रही हैं. अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार कटक में मण्डल ने वार्षिक सभा का आयोजन ज़ूम एप्प के द्वारा किया. नमस्कार महामन्त्र के उच्चारण के साथ मीटिंग की शुरुआत हुई एवं मंगलाचरण सहमंत्री सुनीता दूग्गड़ एवं निशा दूग्गड़ ने किया.

अध्यक्ष सुमनश्री बेताला ने सभी का स्वागत किया व गत वर्ष में मिले सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया एवं अगले वर्ष सभी के सहयोग हेतु मंगलकामना की. निवर्तमान अध्यक्ष इंदिरा लूणिया ने संविधान का वाचन किया. मंत्री शशि विनायकिया ने गत वर्ष में आयोजित सभी कार्यक्रमों का ब्यौरा दिया. 22 मार्च से लोकडॉउन के बाद केंद्र द्वारा अनेक ऑनलाईन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसका कटक में भी सुचारू रूप से सम्पादन हुआ. आध्यात्मिक गतिविधियां तो कटक मण्डल की बहिनों के द्वारा बहुत ही अच्छी तरह चल रही हैं. सभी बहिनें उत्साह पूर्वक भाग लेकर अपने कर्मों की निर्जरा कर रही है. इस त्याग, तपस्या एवं जाप में तेरापंथ समाज की सभी संस्थायें जुड़ी हुई हैं. कोषाध्यक्ष ललिता सिंघी ने आय-व्यय का ब्यौरा दिया. कन्यामण्डल प्रभारी कविता चोपड़ा ने आरोहण पर अपने विचार रखे एवं संयोजिका कीर्ति बुच्चा ने कन्यामण्डल द्वारा संपादित कार्यक्रमों की जानकारी दी. परीक्षा व्यवस्थापिका सायर सिंघी ने कटक में 2019 में आयोजित परीक्षा के रिजल्ट के बारे में बताया एवं वर्तमान में भरे गए फार्म की जानकारी दी. प्रामर्शिका विमला जी भंडारी ने मण्डल में आयोजित कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए अपना शुभ आशीर्वाद दिया. सहमंत्री निशा पुगलिया ने आभार ज्ञापन किया एवं तकनीकी संचालन विपुल बेताला तथा लुंकड़ जी ने किया.

Share this news

About desk

Check Also

दिलीशा बेहरा ने कीट नन्हीं परी लिटिल मिस इण्डियाः2024 अवार्ड जीतीं

2025 प्रतियोगिता के रजत वर्ष के उपलक्ष्य में अवार्ड राशि बढ़ेगी – अच्युत सामंत भुवनेश्वर। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *