भुवनेश्वर. राज्य सरकार ने ओएचएमएस कैडर के तहत ओडिशा में कार्यरत डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति की आयु तीन साल बढ़ा दी है. अवकाश ग्रहण करने की आयु 62 से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी गई है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज यहां एक वीडियो कांफ्रेंस के दौरान यह घोषणा की. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ओएचएमएस संवर्ग के चिकित्साधिकारियों के साथ-साथ श्रम और ईएसआई विभाग के अंतर्गत एलोपैथिक बीमा चिकित्सा अधिकारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी गई है.
Check Also
ओडिशा में धान खरीद लक्ष्य बढ़ाकर 77 लाख मीट्रिक टन हुआ
मंत्री समूह की बैठक में खरीफ धान की खरीद पर हुई चर्चा अब तक लगभग …