पुरी : पुरी में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 412 हो चुकी है. इनमें से 98 मामले सक्रिय हैं. इन मरीजों को भुवनेश्वर और यहां के कोविद केयर सेंटर में रखा गया है. इनका इलाज जारी है. रविवार शाम को एक वीडियो जारी कर यह जानकारी जिलाधीश बलवंत सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि अब तक 30 कांटेन्मेंट जोन में लोगों को सुरक्षित रखने के लिए पूरा बंदोबस्त किया गया है. लोगों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन सदैव प्रयासरत है. कोई भी सर्दी, बुखार, खांसी के लक्षण का अनुभव होते ही प्रशासन को सूचित करें. कल 14 मामले पाये गये हैं. इनमें से गोड़ई में एक, कड़ास में चार, कृष्णप्रसाद में एक, नीमापड़ा में एक, सत्यवादी में एक, पुरी नगरपालिका क्षेत्र में छह लोग पाजिटिव पाये गये हैं. इनमें से चार संपर्क में आने वालों की पहचान हुई है. उन्होंने कहा कि जहां भी होगा, वहां कोविद की जांच की जायेगी. लोगों को सहयोग करने की जरूरत है.