कटक. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, कटक शाखा का न्यूट्रीशन वेबिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत ओम् के उच्चारण, गणेश वंदना एवं शक्ति प्रार्थना के साथ की गई. कटक शाखा अध्यक्ष रमा बजाज ने राष्ट्रभर से 225 सदस्यों के साथ-साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदा लखोटिया, राष्ट्रीय सचिव रेखा लखोटिया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्वेता टिबड़ेवाल, राष्ट्रीय सचिव बबीता अग्रवाल एवं समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारीगण, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय परियोजना प्रमुख, अंचल प्रमुख आदि का इस कार्यक्रम में स्वागत किया. प्रांतीय अध्यक्ष ललिता अग्रवाल, प्रांतीय सचिव रानी खेमका, प्रांतीय कोषाध्यक्ष मीना अग्रवाल, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष एवं समस्त प्रांतीय अधिकारीगण, प्रांतीय परियोजना प्रमुख एवं अन्य प्रदेशों से अनेक प्रदेश अध्यक्ष, शाखा सदस्यों सभी ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति से चार चांद लगाए. मुंबई की अंजलि मुखर्जी हेल्थ टोटल की विशिष्ट न्यूट्रीशनिष्ट डॉ नीना अग्रवाल इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता थीं. उन्होंने बड़ी रोचक शैली में घर पर रहकर आप अपना और अपने परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान किस तरह रख सकते हैं पर विस्तृत जानकारी दी. इस कोरोना वायरस की परिस्थिति में हम अपना आहार, अभ्यास, योगा आदि को अपनी जीवन शैली में किस तरह शामिल करके, अपने इम्यूनिटी पावर को बढ़ा सकते हैं, इसकी भी जानकारी दी. इस दौरान विभिन्न प्रकार के प्रश्नों को डॉ नीना ने उचित समाधान किया. अंत में राष्ट्रीय के कुछ मुख्य पदाधिकारीगणों से, इस कार्यक्रम के बारे में, प्रतिक्रियाएं लीं. सभी पदाधिकारी गणों के उत्तर संतुष्ट करने वाले रहे. धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान से वेबीनार संपन्न हुआ.
Check Also
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर
मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …