भुवनेश्वर– शुक्रवार रात 9 बजे से राज्य के चार जिलों के शहरी इलाकों में 14 दिनों का लाक डाउन शुरु हो गया है। भुवनेश्वर व कटक में इसे कड़ाई के साथ पालन किया जाएगा।
भुवनेश्वर- कटक कमिश्नरेट पुलिस के कमिश्नर डा सुधांशु षड़ंगी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार व रविवार को लगाये जाने वाले शटडाउन को हटा लिया गया है। इस लाकडाउन के दौरान सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक अत्यावश्यकीय सामग्रियों कु दुकानें खुली रहेंगी। दवाई की दुकानें लाकडाउन के दौरान खुली रहेंगी। उन्होंने सलाह दी कि लोग पैदल जाकर आस-पास की दुकानों से अत्यावश्यकीय सामग्री खरीदें। बाइक या कार लेकर दूर स्थान पर जाकर खरीदारी करने पर जुर्माना देना पड़ेगा। आवश्यकता होने पर वाइक जब्त भी की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि मीडियाकर्मियों के लिए पास की व्यवस्था नहीं है। वे अपने पहचान पत्र दिखाकर काम पर जा सकते हैं। इसी तरह अनुमति दिये गये संस्थाओं में 10 से 25 प्रतिशत कर्मचारी लेकर काम करने के लिए हिदायद की गई है। सरकार की आपातकालीन सेवा लाकडाउन के दौरान खुली रहेंगी। विवाह व अंतिम संस्कार के लिए अनुमति लेनी होगी। रेलवे व विमान सेवा जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि सड़क के पास ढाबे खुले रहेंगे, लेकिन वहां कोई बैठकर खाना नहीं खा सकता। रेस्टूरेंट नहीं खुलेंगे, लेकिन होम डिलवरी दिया जा सकता है। होम डिलवरी का कार्य पर प्रतिबंध नहीं रहेगा। शहरों के अंदर आने या जाने पर रोक रहेगी। आवश्यक कार्य होने पर 100 नंबर पर फोन कर पास बनबाया जा सकता है। पास का दुरुपयोग करने पर कार्रवाई की जाएगी।
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …