-
कारखाना परिसर को कांटेन्मेंट जोन घोषित करें जिलाधिकारी – नगर कांग्रेस
-
जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष दिया धरना प्रदर्शन
-
राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
अमित मोदी, अनुगूल
अनुगूल जिले में स्थित सभी कारखानों को कांटेन्मेंट जोन के तौर पर घोषित करें जिलाधिकारी. अनुगूल नगर कांग्रेस सभापति सुदीप मिश्रा के नेतृत्व में आज एक रैली निकालते हुए शहर परिक्रमा कर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. इसके बाद महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन अनुगूल जिलाधिकारी को सौंपते हुए जिले में स्थित सभी कारखानों को कांटेन्मेंट जोन के तौर पर घोषित करने की मांग की गई. इसमें कहा गया है कि वैश्विक महामारी कोरोना दिन पर दिन भयानक रूप धारण कर रही है. जिले में आज तक संक्रमितों की संख्या का कुल 40% कारखानों के कर्मचारी हैं. नगर कांग्रेस ने यह दावा करते हुए जिलाधिकारी से कारखानों को कांटेन्मेंट जोन के तौर पर घोषित करने की मांग की गयी तथा शहर से रोजाना कारखानों के कर्मचारियों को लाने ले जाने के लिए इस्तेमाल हो रही बसों को बंद करने की भी मांग की गई है. मांगों पर तुरंत कार्रवाई न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है. इस धरना प्रदर्शन में जिला कांग्रेस सभापति विप्लब जेना, सुनील प्रधान, जीतेंद्र साहू ,जयंत साहू ,अरुण दास ,टिकन बहरा, युवा कांग्रेस संचालक शिवानी शंकर गौड़ा, रश्मि रंजन साहू, छात्र कांग्रेस नेता बापूजी प्रधान, देबदत्ता प्रधान,अनूप सामल, सौम्य रंजन साहू ,उपेंद्र देहूंरी, स्वाधीन देहूंरी, गोपाल प्रधान, शकुन देहूंरी, कृति राज बिश्नोई, रंजीत प्रधान, विजय केतन प्रधान, रश्मि रंजन साहू, अमन कुमार पुष्टि, राजेश कुमार साहू समेत सैकड़ों युवा तथा छात्र नेता शामिल थे.