-
महिलाओं पर हिंसा के मामले में निष्क्रियता का आरोप
भुवनेश्वर. भद्रक जिले के चांदवाली थाना क्षेत्र के उतुकुड़ा गांव में महिलाओं पर हिंसा करने के मामले में पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई न किये जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा ने राज्य मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाया है. महिला मोर्चा ने आयोग को ज्ञापन सौंपकर भद्रक के आरक्षी अधीक्षक व चांदबाली थाने के थानाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. महिला मोर्चा द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है बीजू जनता दल से जुड़े कुछ लोग गांव के महिलाओं का मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न कर रहे हैं. कुछ दिन पहले बीजद के गुंडों ने महिलाओं पर शारीरिक हिंसा भी की है. गांव के महिलाओं ने जब इस मामले को लेकर चांदबाली थाने में पहुंचे तो थानाधिकारी ने उनकी बात सुनने के बजाय उन्हें गालीगलौज करने व अशालीन व्यवहार किया. महिलाओं के मोबाइल छिनने के साथ-साथ उन्हें धमकी दी कि वे दोबारा इस मामले में थाने में न आयें. इस मामले को भद्रक के आरक्षी अधीक्षक के पास ले जाया गया, लेकिन इसके बाद भी आरोपितों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही है. ऐसे में महिला मोर्चा आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार करने के साथ-साथ भद्रक के आरक्षी अधीक्षक व थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस प्रतिनिधि दल में भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष स्मृति पटनायक व अन्य उपस्थित थे.