-
लोगों के बीच मास्क किये वितरित

ब्रह्मपुर. गंजाम जिले में कोरोना का कहर अभी जारी है. इस पर नियंत्रण पाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं. कोरोना को मात देने के लिए ब्रह्मपुर जिले का पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस लिया है. कोरोना के खिलाफ जारी जंग में ब्रह्मपुर जिले की पुलिस ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. ब्रह्मपुर जिले के एसपी पिनाक मिश्र ने टीम के साथ गोपालपुर थानांतर्गत दौरा किया. इस दौरान गांव की हरिजन बस्ती में गरीब मजदूर, गरीब महिलाएं और आम आदमी को कोरोना को लेकर जागरुक करते हुए मास्क वितरित किया.

एसपी ने आम आदमी से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि अगर आपके पास कुछ खास जरूरी काम नहीं हो, तो आप बाहर मत निकलिए. टाउन में बिल्कुल भी मत जाइए. अपने साथ-साथ अपने परिवार गांव और समाज को कोरोना के कहर से बचाइए. उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी रखने के फायदे भी बताये. उन्होंने कहा कि सबकी जागरुकता से ही कोरोना को मात दिया जा सकता है. इस दौरान उनके साथ सदर एसडीपीओ जयंत महापात्र व गोपालपुर थानाधिकारी विवेकानंद महंत भी उपस्थित थे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
