-
ओडिशा में शोक की लहर

भुवनेश्वर. वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदेव राम का आज दोपहर 3:00 बजे छत्तीसगढ़ के जशपुर में देहांत हो गया. दोपहर का भोजन करने के पश्चात उनको चक्कर आया और वह बेहोश हो गए. तुरंत डॉक्टर प्रवीण एवं साथ के सभी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न प्रयास किए. तत्काल गाड़ी से उनको जिला अस्पताल में ले जाया गया, वहां पर भी डॉक्टरों ने तुरंत उपाय शुरू किए, लेकिन 3:00 बजे उनकी मृत्यु की घोषणा डॉक्टर ने की. उनके अंतिम संस्कार कल जशपुर में होगा. ओडिशा में वनवासी कल्याण आश्रम कोषाध्यक्ष प्रकाश बेताला समेत सभी पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है और सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए आप घरों से शोक संवेदना व्यक्त करें. साथ ही ओडिशा के सभी सदस्यों से पदाधिकारियों ने आग्रह किया है कि आप ओडिशा से न जायें. उनके निधन से हम सब दुखी हैं, लेकिन राज्य और केंद्र सरकार की ओर से जारी कोविद-19 के नियमों का पालन करने भी हम सभी की जिम्मेदारी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
