-
वाणिज्य संकाय में कुल 96 प्रतिशत अंक अर्जित किये

अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा 13 जुलाई को 12वीं के नतीजे घोषित किये गये. इसमें भुवनेश्वर के उमंग खण्डेलवाल ने साई इण्टरनेशनल स्कूल भुवनेश्वर से बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होकर वाणिज्य संकाय में ए-1ग्रेड लाकर तथा कुल 96 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने माता-पिता नीलम खण्डेलवाल तथा उमेश खण्डेलवाल समेत मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर का मान बढ़ाया है. एक संस्कारी तथा सुयोग्य माता-पिता की सुयोग्य संतान के रुप में उमंग खण्डेलवाल ने बारहवीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कठोर परिश्रम कर यह असाधारण उपलब्धि प्राप्त की है. पिता उमेश खण्डेलवाल एक भाजपा युवा तथा उत्साही नेता हैं, जिनको उमंग के लिए समाजसेवा से अपने आपको अलग कर समय निकालना बहुत ही मुश्किल काम था. कोरोना महामारी के संक्रमणकाल में वे नारायण सेवा भण्डारा चलाने में ही व्यस्त थे. माताजी नीलम खण्डेलवाल घर के कामों में ही लगी रहीं. फिर भी उमंग ने अपनी कठोर मेहनत से बहुत ही अच्छा रिजल्ट दिया है. उमंग ने बताया कि वह आगे पढ़-लिखकर अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता, लेकिन उससे पहले वह एक नेक,अनुशासित,आत्मविश्वासी तथा सत्यनिष्ठ भावी नागरिक बनना चाहता है. उसने बताया कि वह वाणिज्य के क्षेत्र में ही उच्च शिक्षा अर्जितकर अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहता है. उमंग को उसके समस्त हितैषियों की ओर से उसकी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने पर बहुत-बहुत बधाई तथा उसके भावी जीवन हेतु मंगलकामनाएं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
