Home / Odisha / याद किए गये प्रथम राष्ट्रपति डा राजेंद्र प्रसाद

याद किए गये प्रथम राष्ट्रपति डा राजेंद्र प्रसाद

कटक : सैल्यूट तिरंगा ओडिशा प्रदेश की ओर से मंगलवार को कटक में अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में अखंड भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की 135वीं  जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निर्माण चिल्ड्रेंस होम के बच्चों के साथ मनायी गयी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रिटायर्ड जस्टिस श्री रतिकांत महापात्र, रावेंशा विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रमुख डॉ अभिषेक शर्मा, बीजेडी आप्रवासी सामुखय के राज्य संयोजक श्री नंदलाल सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी नथमल चनानी, गोपाल बंसल, मोहनलाल सिंघी एवं एक्सिस बैंक के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट लिपिका महंती सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे|

कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलित किया गया। इसके बाद इन दिनों देश के लिए शहीद हुए सैनिकों के याद में एवं हैदराबाद में डॉ प्रियंका रेडी की याद में 2 मिनट का मौन धारण किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। ओडिशा में सैल्यूट तिरंगा की ओर से किए जा रहे हैं सभी सामाजिक कार्यों का अतिथियों ने जमकर प्रशंसा की।

मुख्य अतिथि रिटायर जस्टिस रतिकांत महापात्र ने डॉ राजेंद्र प्रसाद द्वारा देश के लिए किए गए सेवा कार्य को बताते हुए कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद एक महान व्यक्ति थे। सम्मानित अतिथि डॉक्टर अभिषेक शर्मा एवं नंदलाल सिंह सहित सभी सम्मानित अतिथि ने डॉ राजेंद्र प्रसाद को याद करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों को सराहनीय बताया। दीपायन पटनायक ने बताया कि डॉ राजेंद्र प्रसाद कटक हाईकोर्ट में 5 साल तक वकालत की है तथा उनकी प्रतिमा को हाईकोर्ट में स्थापित किया जाये|अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए डॉ राजेंद्र प्रसाद के बारे में बताते हुए कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद को पूरा देश देशरत्न कह कर बुलाया करता था। सर्वप्रथम भारत रत्न से सम्मानित डाक्टर प्रसाद ही देश के पहले व्यक्ति थे| कार्यक्रम का संचालन मनोज शर्मा (उपाध्यक्ष) एवं कमल सिकारिया सचिव ने बड़े ही सुंदर ढंग से किया।इस अवसर पर आश्रम के 70 बच्चों को सैल्यूट तिरंगा की ओर से उपहार के रूप में बेडशीट, साबुन, तेल ,सर्फ, बिस्कुट, जलपान,नोटबुक सहित खाद्य पदार्थ दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रकाश अग्रवाल (छोटू), मुकेश कुमार सिंह, राममूर्ति तिवारी ,सुनील कुमार शर्मा, प्रदीप सिंह, कपिलदेव राम, सुरेश शर्मा, गिरीश अग्रवाल एवं मारवाड़ी युवा मंच के टीम का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संजय ओझा द्वारा किया गया|

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में फिर से शुरू हो सकता है छात्रसंघ का चुनाव

उच्च शिक्षा मंत्री ने बयान में दिये संकेत भुवनेश्वर। ओडिशा के विभिन्न विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *