
कटक- पोस्टल अकाउंट ऑफिस डाक लेखा भवन महानदी विहार स्थित कटक में इसके स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कई कार्यक्रम पेश किए गए। कटक में इसकी स्थापना 1 दिसंबर 1969 को की गई थी। इसी के उपलक्ष्य यहां पर स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर ओडिशा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डॉ एसके जावरी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इनके साथ साथ मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल ओडिशा सर्किल एस के कामिला, जी के पाढ़ी, वरिष्ठ उप महानिदेशक पीएएफ, पोस्ट मुख्यालय विभाग डाक भवन नई दिल्ली तथा एके दास पूर्व सदस्य पोस्टल सेवा बोर्ड नई दिल्ली सम्मानित अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। जयंती समारोह के प्रथम सत्र में लेखा निदेशक पोस्टल पीके दास ने आज के कार्यक्रम के प्रथम सत्र की अध्यक्षता की। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मुख्य न्यायाधीश उड़ीसा उच्च न्यायालय डॉक्टर KS जावरी ने कहा कि डाकघर भारत का सबसे बड़ा नेटवर्क है जो भारत के गाँव-गाँव में जाकर कमज़ोर लोगों को साथ लेकर काम करता है । उसने कहा कि डाकघर सामाजिक क्षेत्र में भी सराहनीय कार्य करता है। अंत में उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी भी डाकघर के कार्यालय से जुड़े हुए थे, जिनके अथक प्रयासों से आज 24 घंटे में लोगों के पास चिट्ठियाँ पहुँच पाती हैं । श्री RN पटनायक एस ई ए ओ ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता में शामिल हुए प्रतियोगी को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में 200 से अधिक पेंशन भोगियों को भी सम्मानित किया गया।


Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
