- गुणवत्ता पर जतायी संतुष्टि
ब्रह्मपुर. गंजाम के जिलाधिकारी विजय अमृत कुलांगे का एक और मानवीय चेहरा देखने को मिला है. क्वारेंटाइन सेंटर में खाने की गुणवत्ता की शिकायत के बाद वह सक्रिय हो गये हैं और पीएमईसी सीतलपल्ली क्वारेंटाइन सेंटर में अचानक पहुंचे तथा वहां पके भोजन का स्वाद चखकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया. खाना खाने के बाद जिलाधिकारी ने स्वाद को लेकर संतोष जताया तथा गुणवत्ता को बनाये रखने का सख्त निर्देश दिया. उल्लेखनीय है कि हालही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें खाने की गुणवत्ता को लेकर मरीज शिकायत करते हुए देखे जा रहे थे. जिलाधिकारी ने इस शिकायत को गंभीरता लिया है और कल खुद खाने का स्वाद चखा. साथ ही उन्होंने सभी क्वारेंटाइन सेंटरों को निर्देश दिया है कि खाने की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए. इससे पहले भी जिलाधिकारी का मानवीय चेहरा कई बार देखने को मिला है. कभी स्टेशन पर आने वाले अप्रवासी लोगों के बच्चों को खेलाया तो कभी विभिन्न तरीकों मदद की. जिले को कोरोना मुक्त करने के लिए इन्होंने दिनरात एक कर दिया है.