-
जी उदयगिरि 3.6 डिग्री सेल्सियस के साथ लगातार दूसरे दिन अव्वल
-
झारसुगुड़ा में दिसंबर का चौथा सबसे कम तापमान दर्ज
भुवनेश्वर। ओडिशा में शीतलहर का असर लगातार बना हुआ है। सोमवार को राज्य के 15 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। कंधमाल जिले का जी उदयगिरि 3.6 डिग्री सेल्सियस के साथ लगातार दूसरे दिन राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा। यह जानकारी आईएमडी ने दी।
कंधमाल और कोरापुट में कड़ाके की ठंड
आईएमडी के अनुसार, कोरापुट जिले के सेमिलुगुड़ा में 5.4 डिग्री सेल्सियस, कंधमाल के फुलबाणी में 5.5 डिग्री, दारिंगबाड़ी में 6 डिग्री, कोरापुट में 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.6 डिग्री कम रहा।
झारसुगुड़ा में दिसंबर का चौथा न्यूनतम रिकॉर्ड
झारसुगुड़ा में पारा 6.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो सामान्य से 4.8 डिग्री कम है। यह झारसुगुड़ा में दिसंबर महीने का चौथा सबसे कम तापमान है। इससे पहले दिसंबर 2021 में 5.6 डिग्री, दिसंबर 2019 और दिसंबर 2020 में 5.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था।
इन शहरों में भी 10 डिग्री से नीचे पारा
राज्य के अन्य स्थानों पर भी ठंड का प्रकोप देखने को मिला, जिसमें राउरकेला (7 डिग्री), अनुगूल (8 डिग्री), नवरंगपुर (8.6 डिग्री), सुंदरगढ़ के किरेई (8.7 डिग्री), भवानीपाटना (9 डिग्री) बलांगीर (9.4 डिग्री), सुंदरगढ़ (9.5 डिग्री), केंदुझर और सोनपुर (9.8 डिग्री सेल्सियस) शामिल रहे।
भुवनेश्वर में सामान्य से अधिक तापमान
कटक में जहां न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.2 डिग्री कम रहा, वहीं इसकी भुवनेश्वर में पिछले 24 घंटों में 14 डिग्री सेल्सियस, यानी सामान्य से थोड़ा अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया।
घना कोहरा को लेकर सतर्कता की सलाह
सुबह के समय फुलबाणी, राउरकेला और कोरापुट में घना कोहरा छाया रहा, जबकि भवानीपाटना में मध्यम कोहरा देखा गया। आईएमडी ने अगले 24 घंटों के बाद रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि की संभावना जताई है।
ठंड और कोहरे से बचाव की अपील
मौसम विभाग ने लोगों को विशेषकर सुबह और रात के समय ठंड और कोहरे से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है। वहीं, कोहरे वाले इलाकों में वाहन चालकों को कम दृश्यता के कारण अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
