-
ओडिशा सरकार ने मासिक सहायता राशि बढ़ाई
-
मुख्यमंत्री कलाकार सहायता योजना के तहत बड़ा फैसला
-
40 से 80 वर्ष के कलाकारों को मिलेंगे 3,000 रुपये
-
80 वर्ष से अधिक आयु वालों को 3,500 रुपये
-
केंदुझर में ‘पाला’ कलाकारों के राज्यस्तरीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री की घोषणा
भुवनेश्वर। नए साल से पहले ओडिशा सरकार ने राज्य के लोक कलाकारों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने ‘मुख्यमंत्री कलाकार सहायता योजना’ के तहत लोक कलाकारों को दी जाने वाली मासिक सहायता राशि में वृद्धि की घोषणा की है। यह घोषणा उन्होंने आज केंदुझर में आयोजित पाला कलाकारों के 48वें राज्यस्तरीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होते हुए की।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी बयान के अनुसार, अब 40 से 80 वर्ष आयु वर्ग के लोक कलाकारों को प्रतिमाह 3,000 रुपये की सहायता मिलेगी। इससे पहले उन्हें 2,000 रुपये प्रति माह की सहायता राशि दी जा रही थी।
इसी तरह, 80 वर्ष से अधिक आयु के कलाकारों के लिए मासिक सहायता राशि बढ़ाकर 3,500 रुपये कर दी गई है। पहले इस वर्ग के कलाकारों को 2,500 रुपये प्रति माह मिलते थे।
लोक संस्कृति के संरक्षण में कलाकारों की भूमिका अहम
मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि लोक कलाकार ओडिशा की संस्कृति के प्रचार-प्रसार और संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने सहायता राशि बढ़ाने का निर्णय लिया है।
47,704 कलाकारों और परिवारों को होगा लाभ
सीएमओ के अनुसार, इस निर्णय से पूरे ओडिशा में कुल 47,704 लोक कलाकारों और उनके परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। सरकार का मानना है कि इससे कलाकारों को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी और वे अपनी पारंपरिक कला को आगे बढ़ाने के लिए और अधिक प्रोत्साहित होंगे।
कलाकारों में खुशी की लहर
सरकार के इस फैसले से राज्यभर के लोक कलाकारों में खुशी की लहर है। कलाकारों और सांस्कृतिक संगठनों ने इस कदम को ओडिशा की लोक परंपराओं के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक पहल बताया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
