Home / Odisha / नवीन नहीं, तो वोट नहीं – बद्री पात्र

नवीन नहीं, तो वोट नहीं – बद्री पात्र

  •     बीजद के वरिष्ठ नेता का वीके पांडियन पर तीखा हमला

  •     कहा-चुनावी नतीजों ने साबित किया नवीन पटनायक की लोकप्रियता

  •     हेलीकॉप्टर राजनीति और मंचीय भाषणों से जनता हुई दूर

भुवनेश्वर। बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेता बद्री पात्र ने सोमवार को पूर्व 5-टी अध्यक्ष वीके पांडियन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आज भी ओडिशा के सबसे लोकप्रिय नेता हैं और इसका प्रमाण हालिया विधानसभा चुनाव के नतीजों में साफ तौर पर देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि जनता ‘नवीन नहीं, तो वोट नहीं’ की भावना के साथ सामने आई।

नवीन को खोज रही थी जनता

बद्री पात्र ने कहा कि चुनाव के दौरान लोग नवीन पटनायक को देखना और सुनना चाहते थे, लेकिन उनकी जगह कुछ अन्य लोग खुद को नवीन का विकल्प मानकर आगे आए। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ नेता हेलीकॉप्टर से दौरे करते रहे, पंडालों से भाषण देते रहे और खुद को नवीन पटनायक का विकल्प समझ बैठे। इसी कारण नवीन पटनायक को जनता से दूर रखा गया।

नवीन के प्रचार में न उतरने से घटे वोट

बद्री पात्र ने कहा कि बीजद को पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से अधिक वोट मिले, इसके बावजूद पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।

उन्होंने कहा कि अगर नवीन पटनायक खुद चुनाव प्रचार में उतरते तो पार्टी को और अधिक वोट मिलते। जनता नवीन को चाहती थी, लेकिन जब वे दिखाई नहीं दिए तो लोगों में असंतोष बढ़ा और वोटों की संख्या कम हो गई। यह पूरी तरह से नवीन की लोकप्रियता का प्रमाण है।

पार्टी को नुकसान पहुंचाने वालों पर निशाना

वरिष्ठ नेता ने स्पष्ट किया कि उनकी टिप्पणी किसी एक व्यक्ति के खिलाफ नहीं, बल्कि उन लोगों के खिलाफ है जिन्होंने नेता को जनता से दूर कर पार्टी को कमजोर किया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की गलतियों का खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ा।

कठिन दौर से गुजर रही बीजद

बद्री पात्र ने स्वीकार किया कि बीजू जनता दल इस समय एक कठिन दौर से गुजर रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी के पुनर्गठन, उसे सही दिशा में लाने और नेतृत्व को मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जो एक सकारात्मक पहल है। साथ ही, पार्टी के भीतर बाधाएं पैदा करने वालों को दूर रखने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं।

आंतरिक राजनीति पर गणेश्वर बेहरा ने किया बचाव

पार्टी के भीतर चल रही बयानबाजी और आंतरिक राजनीति पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजद विधायक गणेश्वर बेहरा ने मीडिया को दिए गए बयान में कहा है कि केवल बीजद ही नहीं, बल्कि हर राजनीतिक दल में कुछ न कुछ समस्याएं होती हैं।

उन्होंने कहा कि जब पार्टी के नेता एकजुट होते हैं, तो इसमें कोई बुराई नहीं है। हालांकि मैं इन बैठकों में शामिल नहीं हो पाता, क्योंकि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र के कार्यों में व्यस्त रहता हूं।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

कृष्ण की बाल लीलाओं में डूबी ओडिशी संध्या

    संगीता दास की प्रस्तुति ने मोहा मन     कृष्ण की बाल लीलाओं …