-
18-19 दिसंबर को होगा निवेशक रोड शो
-
आईटी क्षेत्र पर रहेगा विशेष फोकस
भुवनेश्वर। ओडिशा में अधिक से अधिक निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी 18 और 19 दिसंबर को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में दो दिवसीय निवेशक रोड शो करेंगे। इस दौरान राज्य में औद्योगिक संभावनाओं को लेकर निवेशकों से सीधी बातचीत की जाएगी।
उद्योग मंत्री ने की घोषणा
इस संबंध में जानकारी देते हुए उद्योग मंत्री संपद चंद्र स्वाईं ने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उद्योग विभाग की एक टीम हैदराबाद जाएगी और वहां इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जाएगा। रोड शो के माध्यम से ओडिशा को निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।
उद्योगपतियों से वन-टू-वन बातचीत
रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री और उनकी टीम देश के प्रमुख उद्योगपतियों और उद्यमियों से वन-टू-वन संवाद करेंगे। इस संवाद के जरिए निवेशकों की अपेक्षाओं, आवश्यकताओं और संभावित परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
आईटी सेक्टर पर विशेष जोर
उद्योग मंत्री ने बताया कि इस निवेशक बैठक में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र पर विशेष फोकस रहेगा। ओडिशा सरकार आईटी और टेक्नोलॉजी आधारित उद्योगों में निवेश बढ़ाने के लिए अनुकूल नीतियों, बुनियादी ढांचे और कुशल मानव संसाधन को प्रमुख रूप से सामने रखेगी।
नए निवेश के लिए अहम साबित होगा रोड शो
संपद चंद्र स्वाईं ने कहा कि यह इन्वेस्टर्स मीट राज्य में नए और ताजा निवेश लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इससे न केवल औद्योगिक विकास को गति मिलेगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
औद्योगिक विकास की दिशा में एक और पहल
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी का यह दौरा ओडिशा सरकार की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत राज्य को उद्योग, आईटी और निवेश के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत पहचान दिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
