-
100 से अधिक युवाओं से लाखों की वसूली
-
करीब 39 से 40 लाख रुपये की ठगी
-
फर्जी रेलवे नियुक्ति पत्र बरामद, कोरापुट से आरोपी गिरफ्तार
राउरकेला/कोरापुट। ओडिशा में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। राउरकेला पुलिस ने 100 से अधिक नौकरी के इच्छुक युवाओं से लाखों रुपये की ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान संतोष साहू के रूप में हुई है, जिसे कोरापुट जिले के जयपुर से पकड़ा गया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी, खासकर रेलवे में नियुक्ति का भरोसा दिलाकर उनसे बड़ी रकम वसूलता था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि संतोष साहू ने नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 39 से 40 लाख रुपये की ठगी की है।
फर्जी नियुक्ति पत्र और दस्तावेज बरामद
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। इनमें भारतीय रेलवे की नकली नियुक्ति पत्र भी शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक, इन दस्तावेजों का इस्तेमाल युवाओं का भरोसा जीतने और ठगी को असली दिखाने के लिए किया जाता था।
कई जिलों में फैला था ठगी का जाल
पुलिस का कहना है कि संतोष साहू ओडिशा के कई जिलों में इसी तरह की ठगी को अंजाम दे चुका है। आशंका जताई जा रही है कि पीड़ितों की संख्या और ठगी की रकम इससे कहीं अधिक हो सकती है। पुलिस अब अन्य पीड़ितों की पहचान और पूरे रैकेट की तह तक जाने में जुटी है।
छापेमारी में हुआ बड़ा खुलासा
पानपोष उप पुलिस अधीक्षक (एसडीपीओ) रश्मि रंजन महापात्र ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि संतोष साहू चेंद इलाके में रहकर नौकरी के इच्छुक युवाओं से बायोडाटा एकत्र कर रहा था। सूचना के आधार पर उसके घर पर छापा मारा गया, जहां से कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए। आरोपी ने नौकरी चाहने वालों से 39.2 लाख रुपये की ठगी की है।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस ठगी में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है। एसडीपीओ ने कहा कि संतोष साहू के अलावा जो भी इस धोखाधड़ी में शामिल पाया जाएगा, उसे गिरफ्तार किया जाएगा और सभी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मामला दर्ज, जांच जारी
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे नौकरी के नाम पर किसी भी व्यक्ति को पैसे देने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
