-
अंतरराज्यीय नेटवर्क के संकेत
भुवनेश्वर। ओडिशा में पुलिस सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा में कथित घोटाले की जांच को और तेज करते हुए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, यह गिरफ्तारी ओडिशा के बाहर किसी अन्य राज्य से की गई है, जिससे घोटाले के अंतरराज्यीय कनेक्शन और व्यापक नेटवर्क का संकेत मिलता है।
नीतू अरोड़ा की गिरफ्तारी, भूमिका की जांच जारी
गिरफ्तार आरोपी की पहचान नीतू अरोड़ा के रूप में हुई है। हालांकि, आरोपी की विस्तृत भूमिका और पृष्ठभूमि को लेकर फिलहाल आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
सूत्रों का कहना है कि प्रारंभिक साक्ष्यों में परीक्षा में हेरफेर से जुड़े रैकेट में आरोपी की सीधी संलिप्तता के संकेत मिलने के बाद सीबीआई ने यह कार्रवाई की।
अंतरराज्यीय कड़ियों की पुष्टि
सीबीआई की इस ताजा कार्रवाई से स्पष्ट होता है कि एसआई भर्ती परीक्षा घोटाला केवल ओडिशा तक सीमित नहीं था, बल्कि इसके तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हुए हैं। जांच एजेंसी अब इस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हुई है।
बिचौलियों की रिमांड अवधि समाप्त
इसी बीच, इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गए बिचौलियों की दो दिन की रिमांड अवधि समाप्त हो गई है। सीबीआई ने मुन्ना मोहंती और अभिमन्यु डोरा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, जिनकी रिमांड अब पूरी हो चुकी है।
पैसे के लेन-देन और साजिशकर्ताओं पर फोकस
रिमांड अवधि के दौरान सीबीआई ने दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की। इस दौरान धन के लेन-देन के स्रोत, मुख्य साजिशकर्ताओं की पहचान और परीक्षा में हेरफेर के तरीकों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाई गईं।
मास्टरमाइंड समेत अन्य आरोपियों से भी पूछताछ
जांच के तहत सीबीआई पहले ही कथित मास्टरमाइंड श्रीकांत प्रस्ती और सौम्या प्रियदर्शिनी को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है। सूत्रों के अनुसार, इन पूछताछों के दौरान प्रश्नपत्र लीक और कई बिचौलियों की भूमिका से जुड़े अहम तथ्य सामने आए हैं।
दस्तावेज, डिजिटल साक्ष्य और वित्तीय लेन-देन की जांच जारी
सीबीआई अधिकारी इस मामले से जुड़े दस्तावेजों, डिजिटल साक्ष्यों और वित्तीय लेन-देन की गहराई से जांच कर रहे हैं। अधिकारियों ने संकेत दिया है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
