-
कंधमाल 5 डिग्री सेल्सियस पर ठिठुरा
-
आईएमडी ने राहत न मिलने की चेतावनी दी
भुवनेश्वर। कंधमाल जिले में गुरुवार को इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई। इस दौरान तापमान गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। फूलबाणी में झाड़ियों धानों और खुले खेतों पर सुबह-सुबह बर्फ की पतली परत जमी दिखाई दी, जिससे क्षेत्र में बर्फबारी पड़ने की आधिकारिक पुष्टि हुई। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक फूलबाणी और आसपास के क्षेत्रों में वनस्पतियों और खेती की सतहों पर सफेद जमी परत के निशान मिले, जो इस साल का पहला पाला साबित हुआ। घाटी और मैदानी इलाकों में भी व्यापक रूप से पाला जमने की रिपोर्ट मिली है। तेज सुबह की हवा ने ठिठुरन को और बढ़ा दिया।
घने कोहरे ने कम की दृश्यता, बढ़ी सर्दी की मार
जमीन से मिली तस्वीरों में दिखा कि घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई थी और पूरा इलाका धुंध की चादर में ढका रहा। बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक फूलबाणी में तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जी उदयगिरि में 5 डिग्री सेल्सियस और दारिंगबाड़ी में 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पूरे राज्य में गिर रहा पारा, अभी नहीं मिलेगी राहत
कंधमाल की यह कड़ाके की ठंड राज्यभर में तापमान में आ रही गिरावट का हिस्सा है। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार झारसुगुड़ा में सुबह 5:30 बजे 8.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ, जबकि कंधमाल और कोरापुट के कई भीतरी इलाके 5 डिग्री सेल्सियस के करीब बने रहे। ओडिशा के कम से कम दस शहरों और कस्बों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम रिकॉर्ड किया गया। राजधानी भुवनेश्वर में तापमान गिरकर 13 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है, जो पिछले दस दिनों में 9.6 डिग्री सेल्सियस की तेज गिरावट है।
अगले 48 घंटों तक रहेगा घना कोहरा
आईएमडी की रिपोर्ट कहती है कि अगले 48 घंटों तक घना कोहरा और उत्तरी-पश्चिमी हवाएं प्रदेश में ठंड को कड़ा बनाए रखेंगी। उत्तरी, पश्चिमी और भीतरी ओडिशा में ठंड की तीव्र लहर जारी रहने की आशंका है। विस्तारित पूर्वानुमान में बताया गया है कि 12 दिसंबर तक ओडिशा में सर्दी का असर इसी तरह प्रबल रहेगा और कई जिलों में न्यूनतम तापमान और नीचे जा सकता है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
