-
निर्धारित 29 बैठकों में से केवल 11 हुए सम्पन्न
-
पूरक बजट व कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित
भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार को अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। यह निर्णय तय कार्यक्रम से 18 दिन पहले लिया गया, जबकि सत्र 31 दिसंबर तक 29 बैठकों तक चलना था।
कुल 11 दिनों तक चले इस सत्र में 17,440 करोड़ रुपये का पूरक बजट और कुछ महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए गए। सत्र की शुरुआत 27 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के ऐतिहासिक संबोधन से हुई थी।
मुख्यमंत्री ने रखा था पूरक बजट प्रस्ताव
मुख्यमंत्री मोहन माझी, जो वित्त विभाग भी संभालते हैं, ने 28 नवंबर को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 17,440 करोड़ रुपये का पूरक बजट पेश किया। यह बजट राज्य की प्राथमिक कल्याण और विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पेश किया गया था। सोमवार को हुई चर्चा के बाद इस पूरक बजट का विनियोग विधेयक ध्वनिमत से पारित हुआ।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
