-
मध्यस्थ और एसएसबी जवान पकड़े गए, आरोपियों की संख्या बढ़कर 13
भुवनेश्वर। ओडिशा के चर्चित पुलिस उप-निरीक्षक (एसआई) भर्ती घोटाले में सीबीआई ने कार्रवाई तेज करते हुए दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के जवान अर्जुन नायक और मध्यस्थ निमाई चरण साहू शामिल हैं। दोनों को दो दिनों की पूछताछ के बाद रविवार को सीबीआई ने हिरासत में लिया।
दोनों आरोपी सीबीआई रिमांड में, मेडिकल जांच के बाद शुरू हुई पूछताछ
सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद सीबीआई कार्यालय लाया गया, जहां उनसे भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं को लेकर विस्तृत पूछताछ जारी है।
निमाई चरण साहू, पहले से सीबीआई रिमांड में मौजूद मध्यस्थ बिरंची नायक का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है।
लेन-देन की कड़ी जोड़ने पर फोकस, सीधा सामना कराकर पूछताछ
जानकारी के अनुसार, सीबीआई अर्जुन नायक और निमाई साहू से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पैसे का लेन-देन किस तरह हुआ और इन दोनों की क्या भूमिका थी।
निमाई को बिरंची नायक का भरोसेमंद साथी माना जा रहा है, जबकि बिरंची इस भर्ती घोटाले का प्रमुख चेहरा बताया जा रहा है।
सीबीआई इन तीनों का आमना-सामना कराकर नेटवर्क और पूरे खेल की परतें खोलने में जुटी है।
गिरफ्तारियों का आंकड़ा बढ़कर 13, जांच में तेजी
यह गिरफ्तारी ओडिशा के सबसे बड़े भर्ती घोटालों में से एक में महत्वपूर्ण मोड़ मानी जा रही है।
इससे पहले अपराध शाखा 12 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
नए गिरफ्तार आरोपियों और बिरंची नायक को मिलाकर अब कुल 13 लोग सीबीआई की हिरासत में हैं।
दीघा मॉडल केंद्र प्रभारी अरबिंद दास भी दो दिनों की रिमांड पर
सीबीआई ने दीघा मॉडल केंद्र के प्रभारी अरबिंद दास को भी दो दिनों की रिमांड पर लेकर परीक्षा संबंधी गड़बड़ियों में उनकी भूमिका की जांच शुरू कर दी है।
ओपीआरबी के चार अधिकारी भी जांच के दायरे में
सूत्रों के मुताबिक, ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड (ओपीआरबी) के चार अधिकारी, जिनमें एक डीएसपी पदाधिकारी भी शामिल है, अब सीबीआई की निगरानी में हैं।
इन अधिकारियों की भूमिका और उनकी मध्यस्थों के साथ संभावित सांठगांठ की जांच की जा रही है।
बिरंची नायक को इस घोटाले के कथित मास्टरमाइंड शंकर प्रुष्टि का करीबी माना जा रहा है।
राज्य का बड़ा भर्ती घोटाला है, जांच और विस्तृत होने की संभावना
लगातार हो रही हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारियों के बाद यह मामला राज्य के इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण भर्ती संबंधी जांचों में से एक बन चुका है।
सीबीआई अब घोटाले के पूरे नेटवर्क, धन प्रवाह और सभी जुड़े अधिकारियों की भूमिका की तह तक जाने की तैयारी में है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
