-
राजधानी एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच जोड़कर राहत देने की कोशिश
भुवनेश्वर। इंडिगो उड़ानों के लगातार रद्द होने से भुवनेश्वर-दिल्ली मार्ग पर रेल यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ गई है। उड़ान सेवाओं में गंभीर व्यवधान के बाद बड़ी संख्या में यात्री अब रेलवे का सहारा ले रहे हैं।
स्थिति को देखते हुए पूर्व तट रेलवे ने भुवनेश्वर–नई दिल्ली जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त 2-एसी कोच जोड़े हैं, ताकि बढ़ते यात्री दबाव को संभाला जा सके।
यात्रियों ने शिकायत की है कि उड़ानें रद्द होने के बाद उन्हें कई घंटे एयरपोर्ट में फंसा रहना पड़ा, जिसके बाद लंबी दूरी के लिए ट्रेन टिकट ही एकमात्र विकल्प बचा।
रेल अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या और बढ़ने की संभावना है, इसलिए भुवनेश्वर–दिल्ली रूट पर क्षमता बढ़ाने के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए जा रहे हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
