-
पुरी में पर्यटन क्षेत्र को गहरा झटका, कारोबारियों में बढ़ी चिंता
पुरी/भुवनेश्वर। इंडिगो की लगातार उड़ान रद्दीकरण और देरी का असर अब ओडिशा के पर्यटन क्षेत्र पर साफ दिखने लगा है। धार्मिक और पर्यटन दृष्टि से महत्वपूर्ण पुरी शहर में पिछले पांच दिनों में होटल बुकिंग रद्द होने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं।
होटल संचालकों के अनुसार, करीब 10 प्रतिशत बुकिंग रद्द हो चुकी हैं क्योंकि कई यात्री उड़ानें बंद या अत्यधिक विलंबित होने के कारण पुरी पहुंच ही नहीं पा रहे हैं।
धार्मिक-पर्यटन सीजन में मंदी, होटल उद्योग को बड़ा नुकसान
पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि दिसंबर के पहले सप्ताह की लगभग सभी अग्रिम बुकिंग अब अचानक रद्द हो रही हैं।
कई श्रद्धालु और पर्यटक, जिन्होंने पुरी यात्रा की योजना बनाई थी, उड़ान सेवाओं के बाधित होने से आने में असमर्थ रहे।
एक होटल के महाप्रबंधक ने कहा कि पुरी, ओडिशा और पूरा देश इस स्थिति से प्रभावित है। होटल उद्योग को बहुत क्षति हुई है। हमारे पास 37 कमरे बुक थे, जिनमें से आज ही 8 रद्द हुए हैं। यह होटल और पर्यटन उद्योग के लिए बड़ा झटका है।
स्थानीय होटल संचालकों का कहना है कि यदि स्थिति नहीं सुधरी, तो इस मौसम में बुकिंग और भी घट सकती हैं, जिससे कमरों की खपत और व्यवसाय पर सीधा असर पड़ेगा।
पर्यटन से जुड़े रोजगार पर संकट की आशंका
पर्यटन आधारित रोजगार से जुड़े व्यवसायों में भी चिंता बढ़ रही है।
होटल अतिथि हेरिटेज के निदेशक जितेंद्र कुमार महापात्र ने कहा कि पुरी का पर्यटन एक-दूसरे पर निर्भर छोटे–बड़े सेवाप्रदाताओं की शृंखला से चलता है।
उन्होंने कहा कि छोटे होटलों से लेकर बड़े होटलों तक, और ऑटोचालकों से लेकर टैक्सी चालकों तक, सभी की आय पर्यटन से ही जुड़ी है। यदि यह स्थिति जल्द नहीं सुधरी तो इस सीजन में भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। यही हाल देशभर का है।
प्रत्येक वर्ष दिसंबर में पुरी में पर्यटकों की संख्या बढ़ती है, ऐसे समय में बड़े पैमाने पर रद्दीकरण से स्थानीय अर्थव्यवस्था पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।
देशभर में यात्रियों की परेशानी बढ़ी, डीजीसीए ने जारी की नोटिस
पिछले छह दिनों से देशभर में यात्री उड़ानों के लगातार रद्द और विलंबित होने की शिकायत कर रहे हैं।
अधिकारियों के अनुसार, 800 से अधिक उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, जिससे हजारों यात्री अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और जवाबदेही प्रबंधक को नोटिस जारी कर 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा है।
नोटिस में कहा गया है कि 1 नवंबर से लागू नई ड्यूटी-समय व्यवस्था के लिए कंपनी ने पर्याप्त तैयारी नहीं की, जिसके कारण यह अव्यवस्था पैदा हुई।
डीजीसीए ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए आगे कार्रवाई की चेतावनी दी है।
इंडिगो का दावा: संचालन सामान्य हो रहा, 95 फीसदी उड़ानें बहाल
इधर, इंडिगो का कहना है कि स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है और उसके नेटवर्क का लगभग 95 प्रतिशत संचालन बहाल कर दिया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
