Home / Odisha / बारबाटी टी-20 से पहले दोनों टीमें भुवनेश्वर पहुंचीं
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

बारबाटी टी-20 से पहले दोनों टीमें भुवनेश्वर पहुंचीं

  • इंडिगो संकट के बीच चार्टर फ्लाइट से सुरक्षित पहुंचाई गई टीमें

भुवनेश्वर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी 9 दिसंबर को कटक के ऐतिहासिक बाराबती स्टेडियम में होने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से पहले रविवार को भुवनेश्वर पहुंच गए। इंडिगो एयरलाइंस की लगातार उड़ान रद्द होने के कारण दोनों टीमों को विशेष चार्टर फ्लाइट और अन्य एयरलाइंस की मदद से भुवनेश्वर लाया गया।
बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर खिलाड़ियों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। वहां से कड़ी सुरक्षा के बीच टीमों को विशेष बसों में उनके निर्धारित होटल ले जाया गया।
दक्षिण अफ्रीका के कुछ खिलाड़ी पहले ही भुवनेश्वर आ चुके थे, जबकि शेष खिलाड़ी आज टीम से जुड़ गए। कुछ खिलाड़ी देर शाम तक पहुंच गए और अब दोनों टीमें भुवनेश्वर में मौजूद हैं।
बारबाटी में होगा अभ्यास सत्र
सूत्रों के अनुसार, दोनों टीमों का सपोर्ट स्टाफ भी भुवनेश्वर पहुंच चुका है और टीमें बाराबाटी स्टेडियम में अभ्यास करेंगी।
भारतीय टीम का अभ्यास सत्र दोपहर 1:30 से 4:30 बजे तक और दक्षिण अफ्रीका टीम का अभ्यास 5:30 से 8:30 बजे तक निर्धारित है।
ओड़िया व्यंजनों से होगा खिलाड़ियों का स्वागत
खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए होटल में 120 कमरे आरक्षित किए गए हैं, जहां पारंपरिक शैली में स्वागत की तैयारी की गई है।
होटल में खिलाड़ियों को विशेष ओड़िया व्यंजन परोसे जाएंगे।
नाश्ते में पीठा और पारंपरिक मिठाइयां
दोपहर और रात के भोजन में समुद्री भोजन, मिलेट आधारित पकवान, स्टिम्ड आइटम, ड्राई फ्रूट्स और बारबेक्यू
बाराबाटी में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
मैच के दौरान बड़े पैमाने पर भीड़ की संभावना को देखते हुए पुलिस ने तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की है। इस दौरान 9 एएसपी, 40 डीएसपी, 65 निरीक्षक, 325 एसआई, 38 हवलदार/कांस्टेबल, 208 एपीआर कांस्टेबल, 73 महिला कांस्टेबल, ओड्राफ और एसटीयू की विशेष टीमें, 70 प्लाटून पुलिस बल की तैनाती है। दर्शकों के लिए विस्तृत सलाह भी जारी की गई है।
फायर सर्विस का अलर्ट मोड
फायर सर्विस महानिदेशक सुधांशु षाड़गी ने स्टेडियम का निरीक्षण किया और बताया कि लगभग 350 फायर कर्मी तैनात किए जाएंगे। 21 फायर टेंडर लगाए जाएंगे और 7 अस्थायी फायर स्टेशन स्थापित होंगे। सभी आपात मार्ग, निकास द्वार और फायर उपकरणों की गहन जांच की गई है।
Share this news

About desk

Check Also

इंडिगो उड़ान संकट से ओडिशा में होटल बुकिंग रद्द

 पुरी में पर्यटन क्षेत्र को गहरा झटका, कारोबारियों में बढ़ी चिंता पुरी/भुवनेश्वर। इंडिगो की लगातार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *