-
एसडीआई भुवनेश्वर में ‘द एजुकेशन डायलॉग’ कार्यक्रम को किया संबोधित
भुवनेश्वर। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ओडिशा के बच्चों को बदलती प्रौद्योगिकी और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के अनुरूप तैयार करना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि ओड़िया बच्चों को भविष्य के लिए सक्षम बनाना होगा। तकनीकी परिवर्तन के इस दौर में उन्हें वैश्विक ज्ञान के अन्वेषण हेतु तैयार करना हमारा प्रयास है।
वह शुक्रवार को एसडीआई भुवनेश्वर में स्किल डेवलपमेंट सेंटर और जीएफटीएन के संयुक्त सहयोग से आयोजित कार्यक्रम द एजु डायलॉग-फ्यूचर विद टेक्नोलॉजी में भाग ले रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने संवाद सत्र में अपने विचार रखे और कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता और वर्चुअल रियलिटी आज शिक्षा, कार्य और संचार के तरीके को तेजी से बदल रहे हैं। यह अब केवल एक विषय नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा बन चुका है।
राष्ट्र इंडस्ट्री 5.0 की ओर अग्रसर
प्रधान ने आगे कहा कि राष्ट्र इंडस्ट्री 5.0 की ओर अग्रसर है और भविष्य की तकनीकें जैसे 6-जी और क्वांटम कंप्यूटिंग आने वाले वर्षों में विश्व को नई दिशा देंगी। ऐसे परिदृश्य में शिक्षा और कौशल का ऐसा वातावरण तैयार करना होगा जो नई क्षमताओं, ऊंचे लक्ष्य और नवाचार की भावना को बढ़ावा दे।
आज की जरूरतों को समझकर भविष्य के लिए तैयारी करनी होगी
उन्होंने एसडीआई भुवनेश्वर की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान छात्रों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा में उतारने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि यह परिसर ऐतिहासिक पृष्ठभूमि लिए हुए है, जहां वीर बक्सी जगबंधु द्वारा संचालित पाइका विद्रोह की गौरवशाली परंपरा जुड़ी है।
प्रधान ने कोणार्क सूर्य मंदिर, पुरी श्रीमंदिर और भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर का उदाहरण देते हुए कहा कि ये स्मारक केवल धार्मिक स्थल नहीं बल्कि वैज्ञानिक रूप से निर्मित वास्तुकला के उत्कृष्ट नमूने हैं। उन्होंने कहा कि हमें आज की जरूरतों को समझकर भविष्य के लिए तैयारी करनी होगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
