भुवनेश्वर। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने ओडिशा दौरे के दौरान गुरुवार को भुवनेश्वर स्थित राजभवन परिसर में नव-निर्मित वीवीआईपी अतिथि गृह ‘कलिंग अतिथि निवास’ का उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह में ओडिशा के राज्यपाल डॉ हरी बाबू कंभमपाटी, प्रथम महिला जयश्री कंभमपाटी, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम, ओडिशा विधानसभा की अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी तथा राज्य के कानून, वर्क्स एवं आबकारी मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
राजभवन के हरे-भरे शांत वातावरण में बना कलिंग अतिथि निवास ओडिशा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पारंपरिक वास्तुकला का अद्भुत संगम प्रस्तुत करता है। इसकी बाहरी एवं आंतरिक संरचना में ओड़िया शिल्पकला की सूक्ष्म कलाकृतियां, मूर्तियां और पारंपरिक डिजाइन को आधुनिक सुविधाओं के साथ खूबसूरती से समाहित किया गया है। प्रत्येक कक्ष ओडिशा की पहचान, कला और सांस्कृतिक गौरव को प्रतिबिंबित करने के उद्देश्य से विशेष रूप से तैयार किया गया है।
यह उद्घाटन इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस प्रतिष्ठित परियोजना की आधारशिला स्वयं राष्ट्रपति मुर्मू ने ही पूर्व में रखी थी। अतिथि निवास के पूर्ण होने के साथ ही यह भवन राजभवन परिसर में एक महत्वपूर्ण जोड़ बन गया है और आने वाले समय में देश-विदेश के विशिष्ट अतिथियों के स्वागत के लिए एक उत्कृष्ट सुविधा के रूप में कार्य करेगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
