-
वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
-
नवीन पटनायक को पत्र लिखकर पद की गरिमा पर उठाए सवाल
कटक। बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद देवाशीष सामंतराय ने पार्टी के वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने हालिया संगठनात्मक पुनर्गठन और उसमें दी गई अपनी भूमिका पर गहरा असंतोष जाहिर किया है।
सामंतराय ने बीजद के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक को लिखे पत्र में कहा है कि “इन द रैंक ऑफ वाइस प्रेसिडेंट” जैसी पदनाम व्यवस्था उनके लिए अपमानजनक है और इससे उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है।
उन्होंने पत्र में सवाल उठाया कि क्या अब पार्टी में बीजू पटनायक के वफादारों या वर्षों से संगठन के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ताओं के लिए कोई स्थान नहीं बचा है?
उन्होंने लिखा कि मैं इन द रैंक ऑफ वाइस प्रेसिडेंट के रूप में वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी स्वीकार करने में असमर्थ हूं। मैं बीजद का एक साधारण कार्यकर्ता बने रहना चाहता हूं और सदैव बीजू-नवीन के विचारों के मार्ग पर चलता रहूंगा।
सामंतराय ने कहा कि वह अब भी बीजू-नवीन विचारधारा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं और पार्टी को मजबूत करने के लिए सकारात्मक कदम उठाने का आग्रह किया है।
सामंतराय इस पद को “अपमानजनक और कमतर” बताते हुए कहा कि यह वरिष्ठ नेताओं की भूमिका और गरिमा को कमजोर करता है।
पार्टी की दिशा पर सवाल, 2024 की हार के कारणों पर भी कटाक्ष
पत्र में सामंतराय ने आरोप लगाया कि पार्टी की सोच और कामकाज अब बीजू विरासत से दूर होते दिख रहे हैं, जबकि हजारों कार्यकर्ता आज भी नवीन पटनायक को अपनी एकमात्र आशा मानकर चलते हैं। उन्होंने 2024 के विधानसभा और लोकसभा चुनावों में बीजद की हार का उल्लेख करते हुए कहा कि पार्टी ने अब तक हार के वास्तविक कारणों की समीक्षा नहीं की, जबकि हर कार्यकर्ता कारण जानता है। सामंतराय ने नवीन पटनायक से व्यक्तिगत दखल देने की अपील की ताकि संगठन को भीतर से कमजोर करने वाली कोशिशों को रोका जा सके।
कटक बीजद में लंबे समय से जारी खींचतान के बीच आया इस्तीफा
सामंतराय का इस्तीफा कटक बीजद इकाई में पिछले दो वर्षों से चल रही अंदरूनी खींचतान की पृष्ठभूमि में आया है। 2023 से ही सामंतराय और कटक मेयर सुभाष सिंह के बीच कार्यक्रमों, निमंत्रणों और सार्वजनिक बैनरों पर नवीन पटनायक की तस्वीर शामिल न होने जैसे मुद्दों पर टकराव सामने आता रहा है।
सामंतराय कई बार मेयर द्वारा आयोजित कार्यक्रमों से दूरी बनाते दिखे और नवीन पटनायक की छवि से जुड़े मामलों में नाराजगी भी जताई, जिससे स्थानीय नेतृत्व में तनाव साफ झलकता रहा। इधर, देवाशीष सामंतराय के इस्तीफे पर बीजद की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
