-
रिश्वत देकर नौकरी पाने वालों पर शिकंजा कसा
-
मुख्य साजिशकर्ताओं की तलाश तेज
-
पहले चरण में 10 अभ्यर्थियों से पूछताछ पूरी
भुवनेश्वर। ओडिशा पुलिस सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा घोटाले की जांच में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कार्रवाई तेज कर दी है। एजेंसी अब उन अभ्यर्थियों पर फोकस कर रही है, जिन्होंने कथित रूप से रिश्वत देकर नौकरी हासिल की। सीबीआई एक-एक कर इन अभ्यर्थियों के बयान दर्ज कर रही है, ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।
जांच के पहले चरण में 10 अभ्यर्थियों से पूछताछ हो चुकी है। सीबीआई का कहना है कि कुल 114 अभ्यर्थियों को पूछताछ के दायरे में लाया जाएगा, जिसमें वे भी शामिल हैं जिन्हें जमानत मिल चुकी है। सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान एजेंसी को कई अहम सुराग मिले हैं और अब मुख्य साज़िशकर्ताओं तक पहुंचने की कोशिश तेज कर दी गई है।
सरकार की अनुशंसा पर केस दर्ज
ओडिशा सरकार की अनुशंसा के बाद 13 अक्टूबर को यह मामला सीबीआई को सौंपा गया। उससे पहले क्राइम ब्रांच और ब्रह्मपुर पुलिस कई अभ्यर्थियों से पूछताछ कर चुकी थी और सभी जरूरी दस्तावेज भी जुटाए जा चुके थे।
सीबीआई ने सप्ताहांत में जांच को और तेज किया-शनिवार को चार और सुबह दो अभ्यर्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया। इनमें से कई वे अभ्यर्थी हैं जिन्हें पहले क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था।
डेटा में हेराफेरी के तरीकों का पता लगाने की कोशिश
जांच अधिकारियों का मानना है कि नए चरण की पूछताछ से यह जानने में मदद मिल सकती है कि भर्ती परीक्षा से जुड़े डेटा में कथित हेराफेरी कैसे की गई और इसके पीछे कौन-कौन शामिल थे। मुख्य आरोपी शंकर पृष्टि को पिछले दिनों इंडो-नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार किया गया था। वह एक महीने से अधिक समय तक फरार था। पूछताछ के दौरान उसे सह-आरोपी मुना मोहंती के सामने बैठाकर डेटा एक्सेस और छेड़छाड़ की पूरी प्रक्रिया की पुष्टि करने की कोशिश की गई।
जल्द बड़े खुलासों की उम्मीद
सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि अभ्यर्थियों के बयानों से रिश्वत के लेनदेन, दलालों के नेटवर्क और डेटा हेराफेरी करने वालों के नाम सामने आ सकते हैं। एजेंसी ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में कई बड़े चेहरे जांच के दायरे में आ सकते हैं। जांच जारी है और जल्द ही सीबीआई इस मामले में अगला कदम उठा सकती है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
