भुवनेश्वर। ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने कहा कि शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ उनकी बैठक हुई। इस बैठक के दौरान राज्य में कांग्रेस संगठन की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई। रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं।
दास ने कहा कि आगामी दिनों में ओडिशा में कांग्रेस संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए कई रणनीतिक पहलुओं पर राहुल गांधी से बातचीत हुई है। साथ ही हाल ही में हुए नुआपड़ा उप-चुनाव के परिणामों की समीक्षा भी बैठक का अहम हिस्सा रही।
उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने राज्य संगठन को मजबूत करने और जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी ने उनसे कहा कि प्रदेश कांग्रेस एसआईआर मुद्दे से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करें। उनके निर्देश के अनुसार कांग्रेस ओडिशा में कार्य करेगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
