-
काउंटर से 5 दिसम्बर से होंगे उपलब्ध
-
छह काउंटरों पर ऑफलाइन टिकट उपलब्ध
-
ओसीए ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया
कटक। ओडिशा क्रिकेट संघ ने सोमवार को बारबटी स्टेडियम में होने वाले भारत–दक्षिण अफ्रीका टी–20 मैच के टिकट बिक्री कार्यक्रम की घोषणा की। ऑनलाइन टिकट बिक्री 1 दिसम्बर से शुरू होगी, जबकि ऑफलाइन बिक्री 5 दिसम्बर से प्रारम्भ होगी। ऑफलाइन टिकट कटक के बारबाटी स्टेडियम स्थित छह काउंटरों से उपलब्ध होंगे।
जिला कलेक्टर कार्यालय में हुई बैठक में दर्शकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन बुकिंग और काउंटर वितरण-दोनों माध्यमों को शामिल करते हुए व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया।
ऑनलाइन बिक्री 1 दिसम्बर से शुरू
ओसीए के सचिव संजय बेहरा ने बताया कि दर्शक 1 दिसम्बर से ऑनलाइन माध्यम से टिकट खरीद सकेंगे। इससे न केवल भीड़ कम होगी, बल्कि लोगों को समय से टिकट प्राप्त करने में भी आसानी होगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष ऑनलाइन प्रणाली को और मजबूत किया गया है, ताकि पहले की तरह किसी प्रकार की तकनीकी समस्या न आए।
काउंटर बिक्री 5 दिसम्बर से
ऑफलाइन टिकटों की बिक्री 5 दिसम्बर से शुरू होगी। इसके लिए बारबाटी स्टेडियम में छह विशेष काउंटर बनाए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार बड़ी संख्या में उमड़ने वाली भीड़ को सँभालने के लिए सुरक्षा और लाइन प्रबंधन की पूरी व्यवस्था की जाएगी।
संजय बेहरा ने कहा कि भारत–दक्षिण अफ्रीका टी–20 मैच के टिकट 1 दिसम्बर से ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। 3 और 4 दिसम्बर को संबद्ध इकाइयों को टिकट ओसीए सम्मेलन हॉल से दिए जाएंगे और आम दर्शकों के लिए काउंटर बिक्री 5 दिसम्बर से होगी।
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों के साथ उम्मीद है कि बारबाटी में होने वाले इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले के लिए टिकट वितरण सुचारु रूप से सम्पन्न होगा। ओडिशा भर के क्रिकेट प्रेमी रोशनी से जगमग बाराबती में होने वाले रोमांचक मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
