Home / Odisha / भुवनेश्वर में होगा पथ उत्सव का मेगा विंटर एडिशन
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

भुवनेश्वर में होगा पथ उत्सव का मेगा विंटर एडिशन

  •     बीएमसी तीनों जोन में आयोजित करेगी

भुवनेश्वर। भुवनेश्वर एक बार फिर रंगीन और जीवंत सप्ताहांत सुबहों के लिए तैयार है। लोकप्रिय ओपन-स्ट्रीट फेस्टिवल पथ उत्सव इस वर्ष दिसंबर के अंतिम सप्ताह से वापसी करने जा रहा है। भुवनेश्वर नगर निगम ने घोषणा की है कि इस बार उत्सव का आयोजन शहर के तीनों जोन में किया जाएगा, जिससे राजधानी में सांस्कृतिक और मनोरंजक गतिविधियों की नई ऊर्जा आएगी।
बीएमसी आयुक्त चंचल राणा ने बताया कि इस वर्ष का संस्करण दिसंबर के अंतिम सप्ताह से शुरू होकर जनवरी के पहले पखवाड़े तक चलेगा। निगम ने तैयारी शुरू कर दी है और प्रत्येक प्रशासनिक जोन में निर्धारित मार्गों की पहचान कर ली है, जहां कार्यक्रम को रोटेशनल आधार पर आयोजित किया जाएगा।

यह आयोजन हर रविवार सुबह 7 बजे से 10 बजे तक होगा, जिसमें नागरिकों के लिए रंगीन सर्दी की सुबहों को जीवंत बनाने वाली कई बाहरी गतिविधियां शामिल होंगी। इस बार के पथ उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य एवं संगीत प्रस्तुतियां, पेंटिंग सत्र, स्केटिंग, फिटनेस वर्कआउट और कई सामुदायिक गतिविधियां शामिल होंगी।
आयुक्त राणा ने कहा कि हम दिसंबर के अंतिम सप्ताह और जनवरी के पहले पखवाड़े में कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी पथ उत्सव को आकर्षक और सहभागी बनाने पर ज़ोर रहेगा। हमारा उद्देश्य इसे संस्थागत रूप देना है। दिसंबर के अंतिम रविवार और जनवरी के पहले दो रविवारों को उत्सव आयोजित कर और इसे तीनों जोन में अलग-अलग आयोजित किये जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि पथ उत्सव अब भुवनेश्वर का प्रमुख सामुदायिक कार्यक्रम बन चुका है। यह चुनिंदा सड़कों को पैदल-केवल क्षेत्र में बदल देता है, ताकि लोग सार्वजनिक स्थानों का उपयोग मनोरंजन, संस्कृति, फिटनेस और सामाजिक जुड़ाव के लिए कर सकें। इसके लौटने से शहर में सर्दियों के उत्सवी मौसम के दौरान व्यापक जनभागीदारी की उम्मीद है।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

कटक में बीजद की युवा इकाइयों के गठन पर घमासान

    युवा व छात्र संगठनों की नई नियुक्तियों से पार्टी में उभरा असंतोष   …