-
13 नवम्बर को नीलगिरि से मित्रपुर तक निकलेगी एकता दौड़
-
हजारों प्रतिभागी भाग लेने की तैयारी में
बालेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी 13 नवम्बर को बालेश्वर जिले में आयोजित होने वाली भव्य ‘एकता मैराथन’ में शामिल होंगे। यह आयोजन भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री नीलगिरि से शुरू होकर मित्रपुर तक चलने वाली इस एकता दौड़ में भाग लेंगे। ‘राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे’ की थीम पर आधारित यह मैराथन भारत की विविधता में निहित एकता और सदर पटेल की देश को एकजुट करने में निभाई ऐतिहासिक भूमिका को सम्मान देने का प्रतीक होगी।
इस अवसर पर हजारों छात्र, युवा समूह और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं। मुख्य कार्यक्रम के अलावा, भोगराई और बालेश्वर नगर में भी इसी दिन एकता दौड़ आयोजित की जाएगी, जिसका उद्देश्य नागरिकों में एकजुटता, शांति और भाईचारे का संदेश फैलाना है – ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को सशक्त करना।
बालेश्वर सांसद प्रताप षाड़ंगी ने प्रेस वार्ता में कार्यक्रम के विवरण साझा करते हुए कहा कि यह आयोजन सामाजिक सौहार्द को और मजबूत करने का प्रतीक है। जिला प्रशासन, स्थानीय नेता और युवा संगठन इस आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पूरी तैयारी में जुटे हैं। सुरक्षा, व्यवस्थाओं और जनसहभागिता के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं ताकि यह ऐतिहासिक दौड़ भव्यता के साथ संपन्न हो सके।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
