-
चुनाव आयोग की निगरानी में ईवीएम पूरी तरह तैयार
-
मतदान कर्मियों को उनके बूथों पर रवाना करने की प्रक्रिया शुरू
-
मतदाताओं को लुभाने में जुटीं सभी पार्टियां
-
भाजपा, बीजद और कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत
-
11 को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
भुवनेश्वर। नुआपड़ा विधानसभा उपचुनाव के मतदान से एक दिन पहले जिले में तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। चुनाव आयोग की निगरानी में ईवीएम पूरी तरह तैयार हैं और मतदान कर्मियों को उनके बूथों पर रवाना करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बीच भाजपा, बीजद और कांग्रेस-तीनों प्रमुख राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए अपनी आखिरी कोशिशें तेज कर दी हैं।
भाजपा उम्मीदवार जय ढोलकिया ने रविवार को नुआपड़ा एनएसी क्षेत्र में बाइक रैली और रोड शो किया। उन्होंने कहा कि लोगों को भरोसा है कि मैं दिवंगत राजू भाई ढोलकिया की तरह समाजसेवा जारी रखूंगा और उनके विश्वास पर खरा उतरूंगा। मुख्यमंत्री मोहन माझी और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पंडा सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव प्रचार को मजबूती दी।
वहीं, बीजद उम्मीदवार स्नेहांगिनी छुरिया ने कोमना और आसपास के इलाकों में अंतिम चरण की सभाएं कीं। बीजद उपाध्यक्ष देवी मिश्र ने कहा कि वह सिर्फ बीजद की नहीं, बल्कि जनता की उम्मीदवार हैं। वह लोगों के बीच घुलमिल जाती हैं।
कांग्रेस उम्मीदवार घासीराम माझी ने ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए भाजपा और बीजद दोनों पर आदिवासी मुद्दों की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक अब बीते जमाने की बात हो चुके हैं। उन्होंने महिलाओं से किए 50,000 रुपये के वादे को पूरा नहीं किया और आदिवासियों की जमीनें छीनी जा रही हैं।
358 मतदान केंद्रों के लिए 37 काउंटर
जिला कलेक्टर मधुसूदन दाश ने बताया कि 11 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 358 मतदान केंद्रों के लिए 37 काउंटर बनाए गए हैं। मतदान दलों की गाड़ियां, मार्ग और चालक विवरण दर्ज कर लिए गए हैं, उन्होंने कहा।
बूथ तक पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था
दूरस्थ सुनेबेड़ा क्षेत्र में मतदान अधिकारियों को समय पर बूथ तक पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों और सीमावर्ती क्षेत्रों में अतिरिक्त अर्धसैनिक बल और पुलिस तैनात की गई है।
उपचुनाव में कुल 14 उम्मीदवार मैदान में
नुआपड़ा उपचुनाव में कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। पश्चिमी ओडिशा में यह उपचुनाव आगामी विधानसभा चुनावों से पहले सभी दलों के लिए ताकत की परीक्षा माना जा रहा है। मतदान के बाद कड़ी सुरक्षा में मतगणना की जाएगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
