-
भाजयुमो ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
भुवनेश्वर. बीजू पटनायक तकनीकी विश्वविद्यालय (बीपीय़ूटी) के अंतिम सेमिस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए आनलाइन परीक्षा करवाने का निर्णय व उसके लिए लगाये गे शर्तों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल प्रो गणेशी लाल से मिलकर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग की. प्रतिनिधिदल का नेतृत्व कर रहे भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इराशीष आचार्य़ ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा के शर्तों में कंप्यूटर का होना, 4 जीबी रैम, वेब कैम, माइक व तीन घंटे तक लगातार बिजली सुनिश्चित करना आदि है. ग्रामीण इलाकों के छात्रों के लिए ये शर्तें पूरा करना कठिन है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जान-बुझकर छात्रों के भविष्य़ के साथ खेल रही है. उन्होंने कहा कि जिस संस्था को परीक्षा करवाने जिम्मेदारी दी गई है, उसकी पूर्व का इतिहास भी संदिग्ध है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व बीपीयूटी प्रशासन छात्रों को परेशान करने के बजाय उनकी भलाई के लिए काम करें. हरियाणा, महाराष्ट्र व आईआईटी, एनआईटी जैसी संस्थाएं जिस ढंग से नार्मलाइजेशन प्रणाली को अपनाया है, राज्य सरकार को भी ऐसा ही करना चाहिए.