-
कहा-दिल्ली में खुद को बेच दिया
-
नवीन पटनायक पर झूठे आरोप लगाने पर भड़कीं बीजद महिला नेता
-
कहा- जय ने पिता की विरासत से किया विश्वासघात
नुआपड़ा। बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक के विश्वासघात वाले बयान के बाद पार्टी की महिला नेताओं ने भाजपा उम्मीदवार जय ढोलकिया पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि जय ने दिल्ली जाकर खुद को बेच दिया। जय ढोलकिया अपने पिता और दिवंगत विधायक राजेन्द्र ढोलकिया के निधन के कुछ ही सप्ताह बाद बीजद छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।
जय ढोलकिया को उपचुनाव के लिए बीजद का संभावित उम्मीदवार माना जा रहा था। मंगलवार को उनकी मां कल्पना ढोलकिया ने आरोप लगाया कि उनके पति, जिन्होंने 24 वर्षों तक बीजद की सेवा की, उन्हें अंतिम दिनों में वह सम्मान नहीं मिला जिसके वे हकदार थे। जय ने भी आरोप लगाया था कि नवीन पटनायक उनके पिता की बीमारी के दौरान उदासीन रहे।
एक प्रेस कांफ्रेंस में बीजद नेत्री तुकुनी साहू, वर्षा सिंह बरिहा, दीपाली दास और अल्का मोहंती ने मां-बेटे पर नवीन पटनायक के खिलाफ झूठे और शर्मनाक बयान देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नवीन बाबू ने राजू भाई की बीमारी से लेकर अंतिम संस्कार तक परिवार का साथ दिया। जय खुद कहते थे कि उन्हें पार्टी प्रमुख का आशीर्वाद प्राप्त है, लेकिन फिर दिल्ली जाकर खुद को बेच दिया। कल्पना भाभी को अपने बेटे के इस कृत्य पर सफाई देनी चाहिए।
वर्षा सिंह बरिहा ने कहा कि नवीन पटनायक के नुआपड़ा दौरे के बाद बीजद के बढ़ते समर्थन से भाजपा बौखला गई है। भाजपा को हार का डर सताने लगा, इसलिए वे झूठ फैलाने के लिए राजू भाई के परिवार का इस्तेमाल कर रहे हैं।
दीपाली दास ने जय के कदम को अपने पिता की विरासत के साथ विश्वासघात बताया। उन्होंने कहा कि नवीन बाबू ने जय की शादी में भी शिरकत की थी और पूरे परिवार के साथ हर मुश्किल घड़ी में खड़े रहे।
अल्का मोहंती ने कहा कि मेरे पति किशोर मोहंती के निधन के बाद भी नवीन बाबू ने मुझे प्रोत्साहित किया और मुझे विधायक बनाया। वह हमेशा महिलाओं के साथ खड़े रहते हैं। ऐसे करुणामय नेता पर आरोप लगाना निंदनीय है। बीजद नेताओं ने विश्वास जताया कि नुआपड़ा की जनता भाजपा की “धोखे की राजनीति” को नकारेगी और नवीन पटनायक के नेतृत्व पर भरोसा दिखाएगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
