-
ओडिशा चिटफंड घोटाले में तीन साल में 30 करोड़ से अधिक की ठगी का आरोप
-
ईडी जुटा रही वित्तीय दस्तावेज और लेनदेन के सबूत
ब्रह्मपुर। ओडिशा में एक बार फिर चिटफंड घोटाले का मामला सुर्खियों में है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को ग्रीन इंडिया कंपनी से जुड़े फर्जीवाड़े के मामले में ब्रह्मपुर में छापेमारी की। यह कार्रवाई कंपनी के मालिक प्रदीप सिंह के घर पर की गई।
सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीम ने मौके से कई अहम दस्तावेज और वित्तीय रिकॉर्ड जब्त किए हैं। जांच एजेंसी कंपनी द्वारा चलाए जा रहे संदिग्ध धन परिचालन और निवेश से जुड़ी अनियमितताओं की जांच कर रही है।
ग्रीन इंडिया कंपनी ब्रह्मपुर से संचालित होती थी और इसके तहत कई सहायक इकाइयां कार्यरत थीं, जिनमें ग्रीन इंडिया प्रॉपर्टीज, ग्रीन इंडिया इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स, ग्रीन इंडिया रिटेल और ग्रीन इंडिया मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। इन कंपनियों के जरिये पिछले तीन वर्षों में सैकड़ों निवेशकों से करीब 30 करोड़ रुपये की ठगी की गई होने का आरोप है।
अधिकांश पीड़ित निवेशक ओडिशा के दक्षिणी जिलों से हैं। बढ़ती शिकायतों के बाद ईडी ने हाल के महीनों में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ जांच तेज कर दी है। इससे पहले सैकड़ों जमाकर्ताओं ने ब्रह्मपुर स्थित आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) कार्यालय का घेराव कर कंपनी मालिक प्रदीप सिंह की गिरफ्तारी की मांग की थी। फिलहाल छापेमारी के दौरान हुई जब्ती या गिरफ्तारी को लेकर आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
