-
कुरुपति भुइंया और उमा बिसोई को अन्य संदिग्धों के साथ मौके पर लाया गया
-
ब्रह्मपुर पुलिस ने हत्या की कड़ी जोड़ने के लिए मौके पर की जांच
-
अब तक पूर्व विधायक विक्रम पंडा समेत 16 गिरफ्तार
ब्रह्मपुर। वरिष्ठ वकील और भाजपा नेता पीतावास पंडा हत्याकांड में ब्रह्मपुर पुलिस ने घटनास्थल पर क्राइम सीन रिक्रिएशन किया। यह कार्रवाई बैकुंठनगर इलाके में उस जगह की गई, जहां 6 अक्टूबर को पीतावास पंडा की गोली मारकर हत्या की गई थी।
मुख्य आरोपी कुरुपति भुइंया और उमा बिसोई को अन्य संदिग्धों के साथ मौके पर लाया गया। पुलिस ने अब तक इस मामले में कुल छह लोगों को रिमांड पर लिया है, जबकि पूर्व विधायक और बीजद नेता विक्रम पंडा समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस हत्याकांड में कई प्रभावशाली व्यक्तियों की संलिप्तता सामने आई है, जिसके चलते जांच को बेहद सावधानीपूर्वक अंजाम दिया जा रहा है। क्राइम सीन का पुनर्निर्माण हत्या की घटनाक्रम श्रृंखला को स्पष्ट करने और पुख्ता सबूत जुटाने के प्रयास का हिस्सा है।
अधिकारियों ने बताया कि सभी उपलब्ध साक्ष्यों को एकत्र कर अभियुक्तों के खिलाफ मजबूत चार्जशीट तैयार की जा रही है। हालांकि, जांच दल की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है।
गौरतलब है कि गंजाम जिले के इस चर्चित हत्याकांड में 22 अक्टूबर को पुलिस द्वारा मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पीतावास पंडा के परिजनों ने गहरा सदमा व्यक्त किया था। पंडा के छोटे भाई ने कहा था कि हम स्तब्ध हैं। जिन चार लोगों को अब मुख्य आरोपी बताया गया है, विक्रम पंडा, पिंटू दास, मदन दलेई और मलय बिसोई, वे सभी मेरे भाई के बहुत करीबी थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
