-
हादसे में कमी लाने के लिए शुरू होगी विशेष पायलट योजना
भुवनेश्वर. ओडिशा में एक विशेष पायलट योजना के तहत भुवनेश्वर और कटक को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-16 को गति आधारित लेन में तब्दील किया जायेगा. इसमें एक लाइन में निर्धारित गति के हिसाब से वाहन चलना होगा. डीसीपी (ट्रैफिक) सागरिका नाथ ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे को कम करने के लिए यह विशेष पायलट योजना को शुरू किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राजमार्ग पर तीन लेन बनाया जायेगा. इसमें किसी चालक को गलत तरीके ओवरटेक करने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने बताया कि सड़क पर बायें तरफ पहली लेन केवल दोपहिया के लिए होगा और अधिकतम 40 किलोमीटर प्रतिघंटा निर्धारित होगी. इसके बाद मध्य लाइन बस और ट्रक के लिए होगी. इनकी गति अधिकतम 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. दाहिने तरफ की लाइन चारपाहिया के लिए होगी. इस लाइन की गति 80 घंटा प्रतिघंटा निर्धारित होगी. काले धब्बों को मिटाने के लिए इंजीनियरिंग में बदलाव लाया जाएगा. अनावश्यक मीडियंस को भी हटाया जायेगा. उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस कदम से दुर्घटनाओं में कमी आयेगी.