Home / Odisha / नुआपड़ा उपचुनाव को लेकर प्रभाती और जय का नवीन पर तीखा हमला
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

नुआपड़ा उपचुनाव को लेकर प्रभाती और जय का नवीन पर तीखा हमला

  •     बीजद और उसके प्रमुख नवीन पटनायक ने नुआपड़ा की जनता से किया विश्वासघात – उपमुख्यमंत्री

  •     कहा-24 साल के विश्वासघात का जवाब देंगी सुभद्रा बहनें

  •     भाजपा ने डबल इंजन सरकार के विकास मॉडल पर जताया भरोसा

  •     भाजपा प्रत्याशी ने बीजद मुखिया को अवसरवादी बताया

नुआपड़ा। ओडिशा के नुआपड़ा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। भाजपा और बीजद के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा और नुआपड़ा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी जय ढोलकिया ने नवीन पटनायक पर जमकर तीखा हमला बोला।

मंगलवार को उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बीजद और उसके प्रमुख नवीन पटनायक पर नुआपड़ा की जनता के साथ 24 साल के विश्वासघात का आरोप लगाया।

प्रभाती परिडा ने अपने पोस्ट में कहा कि नुआपड़ा की जनता बीजद सरकार के 24 वर्षों के विश्वासघात का जवाब देने को तैयार है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजद सरकार ने मिशन शक्ति से जुड़ी महिलाओं के भरोसे को तोड़ा है, लेकिन अब सुभद्रा बहनें चुनाव में इसका जवाब देंगी।

परिडा ने आगे कहा कि नुआपड़ा के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार के पक्ष में मतदान करेंगे ताकि सच्चे विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके।

नवीन ने लगाए थे गंभीर आरोप

इससे पहले सोमवार को बीजद उम्मीदवार स्नेहांगिनी छुरिया के समर्थन में आयोजित सभा में बीजद प्रमुख नवीन पटनायक ने भाजपा सरकार पर पलटवार करते हुए कहा था गंभीर आरोप लगाए थे कि बीते 16 महीनों में भाजपा सरकार ने राज्य के विकास कार्यों को ठप कर दिया है।

उन्होंने कहा कि नुआपड़ा मेरे दिल के करीब है, क्योंकि यह मेरे पिता और पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की कर्मभूमि रही है, लेकिन मौजूदा सरकार ने इस क्षेत्र के विकास को भुला दिया है।

जय ढोलकिया ने किया पलटवार

बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक द्वारा नुआपड़ा में अपने प्रचार अभियान के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला करने के एक दिन बाद भाजपा उम्मीदवार जय ढोलकिया ने तीखा पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री पर केवल चुनावी लाभ के लिए जिले में आने और दुख की घड़ी में उनके परिवार की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

पटनायक पर पाखंड और असंवेदनशीलता का आरोप

पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा उम्मीदवार और दिवंगत बीजद विधायक राजेंद्र ढोलकिया के पुत्र जय ढोलकिया ने नवीन पटनायक पर पाखंड और असंवेदनशीलता का आरोप लगाया। ढोलकिया ने कहा कि नवीन के मेरे पिता के साथ इतने घनिष्ठ संबंध थे कि मैं उन्हें पितातुल्य मानता था। जब मेरे पिता अस्वस्थ थे और जीवन-मौत से जूझ रहे थे, तो उनमें से कोई भी उनसे मिलने नहीं आया। यहां तक कि उनके निधन के बाद भी वे श्रद्धांजलि देने के लिए अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए। अब सिर्फ एक महीने बाद वे सभी चुनाव प्रचार के लिए नुआपड़ा जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मेरे पिता ने उस बीजद को अपना सौ प्रतिशत दिया, लेकिन उन्होंने उन्हें उस समर्पण का एक प्रतिशत भी वापस नहीं दिया।

अब लोग देंगे जवाब – जय

भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि नुआपड़ा के लोगों ने बीजद नेतृत्व की भावनात्मक रणनीति को समझ लिया है। उन्होंने कहा कि लोग सब कुछ समझते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि उपचुनाव मतदाताओं के लिए राजनीतिक उपेक्षा और चुनिंदा सहानुभूति का जवाब देने का एक अवसर था।

नवीन ने ढोलकिया पर बोला था हमला

नवीन पटनायक ने नुआपड़ा में एक हाई-प्रोफाइल रैली का नेतृत्व किया और ओडिशा की भाजपा सरकार और बीजद से जय ढोलकिया के दलबदल पर निशाना साधा। भारी भीड़ को संबोधित करते हुए, विपक्षी नेता ने भाजपा पर लोगों का विश्वास तोड़ने और उनकी सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई सभी विकास परियोजनाओं को रोकने का आरोप लगाया। पटनायक ने कहा था कि जब भी मैं नुआपड़ा आता हूं, मुझे बीजू बाबू की याद आती है, जिन्होंने इस जिले की स्थापना की थी। हमारी सरकार के कार्यकाल के दौरान, मैंने राजू बाबू (दिवंगत विधायक राजेंद्र ढोलकिया) द्वारा इसके विकास के लिए लाए गए हर प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

पटनायक ने भाजपा पर उम्मीदवार चोरी का आरोप लगाया

जय पर सीधा हमला करते हुए, पटनायक ने आरोप लगाया कि भाजपा ने उनकी पार्टी से उम्मीदवार चुराए हैं और उपचुनाव से पहले पाला बदलने वालों की ईमानदारी पर सवाल उठाया। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि जनता जानती है कि किसने उनकी ईमानदारी से सेवा की है। पटनायक ने सत्तारूढ़ भाजपा पर कल्याणकारी वादों से मुकरने का आरोप लगाते हुए भीड़ से पूछा था कि क्या यहां किसी को 300 यूनिट मुफ़्त बिजली मिल रही है? क्या वरिष्ठ नागरिकों को 3,500 रुपये पेंशन मिल रही है? क्या किसी किसान को यूरिया खाद मिली है?

दल-बदल और गुटबाजी से गरमाई राजनीति

इधर, नुआपड़ा उपचुनाव का राजनीतिक समीकरण दल-बदल से और जटिल हो गया है। दिवंगत बीजद विधायक राजेंद्र ढोलकिया के पुत्र जय ढोलकिया ने हाल ही में भाजपा का दामन थामा और वह भाजपा प्रत्याशी है। उनके भाजपा में आने से बीजद को बड़ा झटका लगा है। इसके अलावा, पूर्व राज्यसभा सांसद अमर पटनायक के भाजपा में शामिल होने से बीजद में आंतरिक असंतोष और बढ़ने की संभावना है।

11 नवम्बर को होगा उपचुनाव

11 नवम्बर को होने वाले इस उपचुनाव में बीजद और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है, जो न केवल नुआपड़ा बल्कि राज्य की राजनीतिक दिशा तय करने में भी अहम भूमिका निभा सकता है।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

10 पुरुषों की मौत के बाद गांव में बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित

  कोरापुट के गड़बगुड़ा गांव में एक वर्ष में 10 रहस्यमयी मौतों के बाद भय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *