-
यह छूट बालियात्रा की अवधि के दौरान तक प्रभावी रहेगी
कटक। ओडिशा के कटक जिले के लोगों के लिए बालियात्रा से पहले एक खुशखबरी आई है। जिला प्रशासन ने उत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए लाउडस्पीकर उपयोग का समय रात 11 बजे तक बढ़ाने की अनुमति दी है। यह छूट बालियात्रा की अवधि के दौरान प्रभावी रहेगी। बालियात्रा 2025 की शुरुआत कार्तिक पूर्णिमा (5 नवंबर) से होगी और यह उत्सव 13 नवंबर तक चलेगा। जनहित को ध्यान में रखते हुए कटक के जिलाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे ने यह छूट कटक ध्वनि प्रदूषण (नियंत्रण) अधिनियम, 2000 की धारा 5(3) के तहत दी है।
यह छूट मुख्य रूप से ‘गणकवि वैष्णव पाणि मंच’ और ‘अखया मोहंती मंच’ पर लागू होगी, जहां नौ दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान कई प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।
पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए कटक प्रशासन ने बालियात्रा मैदान में सिंगल-यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया है। इस वर्ष ऐतिहासिक बालियात्रा में लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आने की संभावना जताई गई है। उत्सव का आयोजन बालियात्रा स्थल के ऊपरी और निचले मैदानों में किया जाएगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
