-
नुआपड़ा में युवक ने दर्ज कराई एफआईआर
-
मारपीट व धमकी देने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
नुआपड़ा। नुआपड़ा जिले में राजनीतिक हलचल तब बढ़ गई, जब एक युवक ने वरिष्ठ बीजद नेता बॉबी दास (प्रणब प्रकाश दास) और खरियार के विधायक अधिराज मोहन पाणिग्राही के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई। यह मामला अब राजनीतिक विवाद का रूप ले चुका है।
शिकायत कोमना थाना में दर्ज की गई है। युवक का आरोप है कि उसे बीजद नेता मनोज मिश्र के फार्महाउस पर बुलाया गया, जहां बॉबी दास, अधिराज पाणिग्राही और अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की। पीड़ित ने बताया कि इस दौरान उसे गंदी भाषा में गालियां दी गईं और भाजपा से उसके संबंधों को लेकर सवाल पूछे गए। युवक ने कहा कि समय रहते पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो उसकी जान जा सकती थी।
बीजद छोड़कर भाजपा में क्यों गए?’ पूछकर दी धमकी – पीड़ित
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए पीड़ित युवक जीतू अदबांग ने कहा कि मैंने आज बॉबी दास, अधिराज पाणिग्राही और मनोज मिश्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। कल दोपहर करीब 2 बजे उन्होंने मुझे एक अन्य मोबाइल नंबर से कॉल कर मनोज मिश्र के फार्महाउस पर बुलाया। जब मैं वहां पहुंचा, तो बॉबी दास ने मेरा हाथ जोर से पकड़ लिया और पूछा – तुम पहले बीजद के लिए काम करते थे, अब भाजपा के साथ क्यों हो? फिर उन्होंने मेरा कॉलर पकड़कर धमकी दी कि अगर तुम बीजद के लिए काम नहीं करोगे, तो तुम्हें खत्म कर दिया जाएगा।
गला दबाकर जान से मारने की भी कोशिश
पीड़ित के अनुसार, आरोपी नेताओं ने न सिर्फ उसे पीटा बल्कि गला दबाकर जान से मारने की भी कोशिश की। उसने कहा कि उनके गुंडे भी वहीं मौजूद थे। अगर कोमना के आईआईसी समय पर मौके पर नहीं पहुंचते, तो आज मैं जिंदा नहीं होता।
पुलिस ने शुरू की प्रारंभिक जांच
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक पूछताछ जारी है। अभी तक आरोपी नेताओं बॉबी दास और विधायक अधिराज पाणिग्रही की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिकायत में लगाए गए आरोपों की पुष्टि के लिए गवाहों से बयान लिए जा रहे हैं और आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
यह घटना नुआपड़ा जिले में राजनीतिक तनाव को और गहरा सकती है, क्योंकि दोनों आरोपी नेता बीजद के प्रभावशाली चेहरे माने जाते हैं, जबकि शिकायतकर्ता ने हाल ही में भाजपा से जुड़ने की बात स्वीकार की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आगे की कार्रवाई की प्रतीक्षा की जा रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
