- 
अपराध शाखा डीजी ने दी जानकारी
- 
अंतरराज्यीय लिंक को देखते हुए सीबीआई को सौंपा गया मामला
- 
अपराध शाखा करेगी पूर्ण सहयोग
भुवनेश्वर। ओडिशा पुलिस सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती घोटाला अब औपचारिक रूप से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपा जाएगा। अपराध शाखा के महानिदेशक विनयतोष मिश्र ने बताया कि सीबीआई के जांच का कार्यभार संभालते ही अपराध शाखा द्वारा जुटाए गए सभी अद्यतन केस फाइल, दस्तावेज और सबूत सीबीआई को सौंप दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस घोटाले में कई राज्यों के बीच संबंधों के संकेत मिले हैं, इसलिए केंद्रिय एजेंसी इस मामले को बेहतर तरीके से संभाल सकेगी।
अपराध शाखा डीजी का बयान
अपराध शाखा के महानिदेशक विनयतोष मिश्र ने कहा कि सीबीआई को आदेश दिया गया है कि जैसे ही उनके अधिकारी आएंगे, हम यह मामला उन्हें सौंप देंगे और आगे की जांच वे करेंगे। अंतरराज्यीय जटिलताओं को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है, क्योंकि इस प्रकार के मामलों में सीबीआई के पास बेहतर संसाधन और अधिकार हैं। हम बिना ठोस प्रमाण के कोई बयान नहीं दे सकते, क्योंकि इससे जांच प्रभावित हो सकती है। हमने अब तक जो भी जानकारी साझा की है, वह एकत्रित साक्ष्यों पर आधारित है। आगे जैसे-जैसे नए प्रमाण मिलेंगे, हम उनकी जानकारी सार्वजनिक करेंगे।
सरकार ने जांच सौंपने का निर्णय लिया
रिपोर्टों के अनुसार, ओडिशा सरकार ने एसआई भर्ती घोटाला मामले को सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पहले ही इस मामले को सीबीआई को देने की अनुशंसा की थी। हालांकि, जांच एजेंसी द्वारा प्रक्रिया आगे बढ़ाने में देरी को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, यह देरी प्रक्रियात्मक कारणों से है-सीबीआई को पहले अपनी विशेष टीम गठित करनी होगी, औपचारिक अधिसूचनाएं जारी करनी होंगी और फिर स्वतंत्र रूप से नई प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू करनी होगी।
मुख्य आरोपी अब भी फरार, जांच पर सभी की निगाहें
सूत्रों के मुताबिक, मामले की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपने के बावजूद अब तक कोई ठोस प्रगति नहीं दिखी है। अपराध शाखा अभी तक इस घोटाले के मुख्य आरोपी शंकर प्रुष्टी का पता नहीं लगा पाई है, जिसके दुबई भाग जाने की आशंका जताई जा रही है। अब जब पूरा केस रिकॉर्ड और साक्ष्य सीबीआई के पास स्थानांतरित किए जा रहे हैं, तब यह एजेंसी आगे की जांच संभालेगी और ओडिशा पुलिस एसआई भर्ती प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं की तह तक पहुंचेगी।
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
 
						
					