-
कई जिलों में तेज हवाएं चलीं और भारी वर्षा हुई
भुवनेश्वर। ओडिशा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने बुधवार को बताया कि चक्रवात मॉनथा से राज्य के 33 ब्लॉक और 11 शहरी क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। चक्रवात के कारण कई जिलों में तेज हवाएं और भारी वर्षा हुई।
प्रेस वार्ता में मंत्री पुजारी ने बताया कि राज्य सरकार ने पहले से ही व्यापक तैयारी की थी और 19,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, जिससे जनहानि को रोका जा सका।
उन्होंने कहा कि घरों, सड़कों और सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान का आकलन गुरुवार से शुरू होगा। प्रारंभिक रिपोर्टों में कुछ घरों के आंशिक क्षति की जानकारी मिली है। विस्तृत सर्वेक्षण के बाद प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से शीघ्र मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद पुजारी ने जिला कलेक्टरों को 72 घंटे के भीतर क्षति आकलन रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यकता पड़ने पर अन्य जिलों से अधिकारी भेजे जाएंगे ताकि कार्य में तेजी लाई जा सके।
मंत्री ने बताया कि तेज हवाओं और भारी वर्षा के कारण कई घरों को नुकसान हुआ है। प्रभावित परिवारों को अस्थायी राहत के रूप में पॉलिथीन शीट वितरित की गई हैं। साथ ही फसल नुकसान का आकलन भी शुरू किया जाएगा और सत्यापन के बाद किसानों को तत्काल मुआवजा दिया जाएगा।
पुजारी ने आश्वासन दिया कि सभी संबंधित विभाग पुनर्वास और राहत कार्यों में जुटे हुए हैं और राज्य सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
